Home >> Kuchh Khas/Special

Bharatiya digital news
14 February 2023   bharatiya digital news Admin Desk



निशान यात्रा के साथ कोलकाता के फूलों से सजेगा सालासर बालाजी मंदिर का दरबार

रायपुर: सालासर बालाजी मंदिर का पंचम वार्षिक उत्सव 15 एवं 16 फरवरी को मनाया जा रहा है जिसमे दो दिवसीय कार्यक्रम संपन्न होंगे। सालासर बालाजी सेवा समिति के अध्यक्ष सुरेश गोयल वार्षिकोत्सव प्रभारी ईश्वर प्रसाद अग्रवाल प्रचार प्रसार प्रभारी कर्तव्य अग्रवाल ने बताया कि बुधवार 15 फरवरी को दोपहर 3:00 निशान यात्रा श्री राम मंदिर वीआईपी रोड से प्रारंभ होकर पैदल लगभग 5 किलोमीटर चलकर सालासर बालाजी मंदिर पहुंचेगी। निशान यात्रा में बाबा के भजनों की धुन के साथ भक्तगण चलेंगे संध्या 6:00 बजे से प्रसिद्ध भजन गायक हरमिंदर सिंह रोमी खलीलाबाद की भजन संध्या प्रसादी के साथ आयोजित है गुरुवार 16 फरवरी सुबह 9:30 बजे इनका 51 किलो दूध से सालासर बालाजी का अभिषेक किया जाएगा। सवामणी प्रसाद 1001 भक्तों के द्वारा 11:00 बजे से लगाया जाएगा। छप्पन भोग संध्या 5:00 151 पूजा थाली से आरती संध्या 6:00 बजे की जावेगी संध्या 7:00 बजे से कोलकाता से देश के ख्याति प्राप्त भजन गायक राज पारीक अपनी प्रस्तुति देंगे। दोपहर 12:30 भक्तों का महा भंडारा तथा रात्रि 9:30 बजे प्रसादी रखा गया है। इस अवसर पर प्रसिद्ध 11 पंडित वैदिक मंत्रोचार के साथ पूजा संपन्न कराएंगे सवामणी प्रसाद के लिए प्रसिद्ध हलवाई राजस्थान से आकर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। बाबा का दरबार कोलकाता के फूलों से वहां के कारीगरों द्वारा सजाया जा रहा है। उज्जैन से पधारे पंडित विशेष रूप से मौली धागा बांधने के लिए पधारे हैं। पूरे कार्यक्रम को व्यवस्थित संचालन के लिए विभिन्न समितियां बनाई गई है। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सुरेश गोयल, ईश्वर प्रसाद अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, कर्तव्य अग्रवाल, पवन अग्रवाल, विजय अग्रवाल, प्रमोद जैन, विजय अग्रवाल, केसरी चन्द अग्रवाल, सुनील अग्रवाल, वैभव सिंघानिया, विनय बजाज, रामअवतार अग्रवाल, चिमन अग्रवाल, बसंत अग्रवाल, रमेश अग्रवाल, मुरली अग्रवाल, किशन अग्रवाल, सतपाल अग्रवाल, गोपाल अग्रवाल, सोम अग्रवाल, गिरिराज गर्ग अपना सहयोग प्रदान कर रहे हैं।



Advertisement
bharatiya digital news
Photo Gallery

Advertisement

Advertisement

Trending News

Important Links

© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva