भोपाल: नगरीय प्रशासन एवं विकास संचालनालय द्वारा सस्टेनेबल रोड इन्फ्रास्ट्रक्चर विषय पर शुक्रवार 19 सितम्बर, 2025 को प्रात: 9:15 बजे आरसीव्हीपी नरोन्हा प्रशासन अकादमी भोपाल में कार्यशाला आयोजित की जा रही है।
कार्यशाला में आईआईटी इंदौर, रूडकी, MORTH, CRRI & RODIC के विषय-विशेषज्ञों द्वारा सड़क निर्माण की नवीन प्रणाली तथा सड़कों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने पर प्रस्तुतिकरण दिया जायेगा। कार्यक्रम का शुभारंभ नगरीय प्रशासन आयुक्त श्री संकेत भोंडवे करेंगे।
मध्यप्रदेश के नगरीय क्षेत्र में केन्द्र सरकार की योजनाएँ अमृत, स्वच्छ भारत मिशन एवं प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत जल-प्रदाय, सीवरेज, जल निकायों का जीर्णोद्धार, हरित क्षेत्र विकास और यूज्ड वॉटर मैनेजमेंट आदि कार्यों का क्रियान्वयन किया जा रहा है। सड़कें हमारी अर्थव्यवस्था की धुरी हैं, जो नगरीय निकायों के समस्त क्षेत्रों को एक साथ जोड़ती हैं। सड़क निर्माण से जुड़े प्रदेश के समस्त यंत्रियों के लिये एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। कार्यशाला में प्रदेश के 600 यंत्रियों का क्षमतावर्धन किया जायेगा।
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva