Home >> State >> Chhattisgarh

11 May 2023   Admin Desk



आदर्श विद्यालय देवेंद्र नगर (अंग्रेजी माध्यम) का 10वीं 12वीं बोर्ड का परीक्षा उत्कृष्ट रहा

रायपुर RAIPUR: आदर्श विद्यालय देवेंद्र नगर (अंग्रेजी माध्यम) में वर्ष 2022 -23 के बोर्ड परीक्षाओं का परिणाम सर्वोत्कृष्ट रहा । इस वर्ष का परीक्षाफल कक्षा दसवीं में 92% प्रतिशत एवं 12वीं में 96% रहा। संस्था की प्राचार्या सुश्री सुमन शानबाग ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि बीते कुछ वर्षों में जिस तरह से कोरोना महामारी काल बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हुई थी, एक लंबे अंतराल के बाद विद्यार्थी कक्षा में अपनी उपस्थिति देने के बाद पुनः एक नई ऊर्जा के साथ लक्ष्य को सामने रखते हुए जिस तरह से विद्यालय में मेहनत किया, उसका सुखद परिणाम आज देखने को मिल रहा है। इस सुखद परिणाम के लिए शाला के समस्त शिक्षक- शिक्षिकाओं का परिश्रम, विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत और लगन रंग लाई। विद्यार्थियों का लक्ष्य प्राप्त करने के लिए स्वयं को समर्पित कर देना ,निरंतर पूरी गंभीरता से अध्ययन में जुट जाने से ऐसे परिणाम देखने को मिले हैं। उन्होंने बताया कि कक्षा 10,वीं में 80 दर्ज संख्या में से 76 बच्चे पास हुए जिसमें 43 बच्चों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है तथा कक्षा 12वीं में विज्ञान संकाय में दर्ज संख्या 45 में से सभी बच्चे उत्तीर्ण हुए।जिसमें 37 बच्चों को प्रथम स्थान मिला। विज्ञान संकाय का परीक्षाफल 100% रहा। अधिकांश बच्चों को तीन से चार विषयों में विशेष योग्यता अंक प्राप्त हुए हैं। कक्षा 12वीं कॉमर्स संकाय में दर्ज संख्या 80 में से 77 बच्चे सफल रहे हैं, जिनमें से 42 बच्चे प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण रहे । प्राचार्या एवं उप प्राचार्य ने सभी छात्रों को शुभकामना प्रेषित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।



Photo Gallery

Advertisement

Advertisement

Trending News

Important Links

© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva