ग्रामीण अंचलों में दिव्यांगजन और वरिष्ठ नागरिकों के जीवन को सहारा देने के उद्देश्य से सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र, लौह अयस्क खदान समूह दल्लीराजहरा द्वारा भारत कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एलिम्को) जबलपुर के सहयोग से ग्राम पंचायत खड़गांव (विकासखण्ड मानपुर) में दो दिवसीय चयन शिविर का आज शुभारंभ किया गया। इस शिविर में जिला प्रशासन एवं समाज कल्याण विभाग, छत्तीसगढ़ शासन का भी सहयोग मिल रहा है।
शिविर का उद्घाटन मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी के उप कलेक्टर जी.आर. मरकाम ने किया। इस अवसर पर मानपुर एसडीएम अमित नाथ योगी, जनपद पंचायत अध्यक्ष पुष्पा मंडावी, जनपद सदस्य शाहिदा खान, खड़गांव की सरपंच रामिला धुर्वे, ब्लॉक मेडिकल अधिकारी डॉ. गिरीश खोब्रागड़े तथा जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी भारती चंद्राकर उपस्थित रहीं।
अब तक 197 लाभार्थियों ने पंजीयन कराया है, जिनमें 137 मानपुर व 60 मोहला से शामिल हैं। चयनित दिव्यांगजनों की जांच एवं मूल्यांकन कर उन्हें ट्राइसाइकिल, व्हीलचेयर, बैसाखी, हियरिंग एड, दृष्टिबाधितों के लिए फोल्डिंग स्टिक, एम.एस.आई.ई.डी. किट, ट्राइपॉड, टेट्रापॉड, सर्वाइकल कॉलर, नी-बेस आदि निःशुल्क उपकरण उपलब्ध कराए जाएंगे।
इस अवसर पर खदान विभाग की ओर से महाप्रबंधक अरुण कुमार, उप महाप्रबंधक मनीष जायसवाल, वरिष्ठ प्रबंधक राकेश कुमार ठाकुर, उप प्रबंधक (सीएसआर) कमलकांत वर्मा तथा सीएसआर विभाग से आशुतोष सोनी उपस्थित रहे। एलिम्को से डॉ. नरेंद्र कुमार और बड़ी संख्या में ग्रामीणजन भी शिविर में शामिल हुए।
गणमान्य अतिथियों ने कहा कि इस प्रकार के शिविर न केवल दिव्यांगजनों और वरिष्ठ नागरिकों के जीवन स्तर को बेहतर बनाने में सहायक होंगे, बल्कि उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में भी महत्वपूर्ण कदम साबित होंगे। उन्होंने इस पहल के लिए सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र और एलिम्को के प्रयासों की सराहना की, जिन्होंने ग्रामीण अंचल तक इस महत्त्वपूर्ण सेवा को पहुँचाया है।
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva