Home >> State >> Chhattisgarh

Bharatiya digital news
10 July 2023   bharatiya digital news Admin Desk



CG NEWS: लम्बित पेंशन प्रकरणों के त्वरित निराकरण हेतु हेल्पलाइन नंबर जारी

* संभागीय कोष एवं लेखा-पेंशन कार्यालय में कर सकते हैं सम्पर्क

बीजापुर BIJAPUR: संचालक पेंशन एवं भविष्य निधि छत्तीसगढ़ नवा रायपुर के निर्देशानुसार सयुंक्त संचालक कोष एवं लेखा-पेंशन बस्तर संभाग द्वारा बस्तर संभाग के सभी जिलों के लम्बित पेंशन प्रकरणों के त्वरित निराकरण के लिए हेल्पलाइन नंबर 07782-226290 जारी किया गया है। इसके साथ ही ऐसे लम्बित पेंशन प्रकरणों के नियत समयावधि में निराकरण के लिए संभागीय कोष, लेखा एवं पेंशन कार्यालय जगदलपुर में कार्यालयीन दिवस पर सम्पर्क किये जाने कहा गया है।

सयुंक्त संचालक कोष, लेखा एवं पेंशन बस्तर संभाग धीरज नशीने ने इस बारे में समस्त सेवानिवृत्त कर्मचारियों तथा जो आगामी माहों में सेवानिवृत्त होने वाले शासकीय सेवकों से अपील की है कि पेंशन प्रकरणों के निराकरण में कोई समस्या आने पर या असंतुष्टि की स्थिति में कार्यालयीन दिवस में उनके कार्यालय में कार्यालयीन दिवस सोमवार से शुक्रवार सुबह 10 बजे से संध्या 5 बजे तक सम्पर्क कर सकते हैं साथ ही उपरोक्त हेल्पलाईन नंबर से भी अपनी समस्या से अवगत करवा सकते हैं। 

संभागीय कार्यालय में उनकी अनुपस्थिति या भ्रमण पर होने के दौरान उपसंचालक श्रीमती भारती कोर्राम कश्यप से संपर्क किया जा सकता है। इसके अलावा वे अपनी समस्या का आवेदन ई.मेल आईडी jd.bastar.cg@nic.in में भी प्रेषित कर सकते हैं। संयुक्त संचालक नशीने द्वारा संभाग के समस्त आहरण एवं संवितरण अधिकारियों से भी आग्रह किया गया है कि लंबित पेंशन प्रकरणों का निराकरण  शासन की मंशानुसार समयावधि में अतिसंवेदनशीलता से करें तथा किसी भी प्रकार की समस्या से इस कार्यालय को शीघ्र अवगत कराया जाये। 

उन्होंने बताया कि आगामी 15 जुलाई 2023 के पश्चात् संभाग के सभी जिले में विशेष पेंशन शिविर तथा आहरण संवितरण अधिकारियों के लिये प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा जो प्रत्येक जिले में चरणबद्ध ढंग से एक माह की समयावधि में होगी। इस दौरान लंबित पेंशन प्रकरणों के निराकरण को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जायेगी।



Advertisement
bharatiya digital news
Photo Gallery

Advertisement

Advertisement

Trending News

Important Links

© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva