नई दिल्ली NEW DELHI: केन्द्र सरकार ने घरेलू स्तर पर प्याज की उपलब्धता बनाये रखने के लिए इसका न्यूनतम निर्यात मूल्य-एमईपी आठ सौ डॉलर प्रति टन अधिसूचित किया है। यह निर्यात मूल्य इस वर्ष कल से लेकर 31 दिसंबर तक प्रभावी रहेगा।
उपभोक्ता मामलें, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय ने एक विज्ञप्ति में कहा है कि यह कदम घरेलू उपभोक्ताओं को किफायती मूल्य पर प्याज उपलब्ध कराने के लिए किया गया है।
सरकार ने अतिरिक्त रूप से दो लाख टन प्याज बफर स्टॉक के लिए खरीदने के लिए घोषणा की है। इससे पहले पांच लाख टन प्याज खरीदी गई थी।
Source: AIR
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva