गौरेला पेंड्रा मरवाही: आयोजित हो रहे राज्य स्तरीय रोजगार मेला में शामिल होने के लिए पंजीयन शिविरो का आयोजन सभी शासकीय आईटीआई में 9 एवं 10 सितंबर को किया जा रहा है।
प्राचार्य शासकीय औद्यौगिक प्रशिक्षण संस्था गौरेला ने बताया राज्य स्तरीय रोजगार मेला में शामिल होने के लिए कि जिला अग्रणी (नोडल) औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था गौरेला के सीओई भवन में 9 एवं 10 सितंबर को प्रातः 9 बजे से पंजीयन शिविर का आयोजन किया जायेगा, जहां सत्र 2022, 2023, 2024 और 2025 में उत्तीर्ण दसवीं, बारहवीं, आईटीआई और डिप्लोमा धारक युवाओ का रोजगार कार्यालय की वेबसाइट https://erojgar.cg.gov.in/ पर ऑनलाइन पंजीयन किया जायेगा।
शिवर में जिले के सभी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था-शासकीय आईटीआई गौरेला, शासकीय आईटीआई पेण्ड्रा, शासकीय आईटीआई मरवाही एवं निजी आईटीआई स्किल मंत्रा पेण्ड्रा एवं स्वयंप्रभा गौरेला में संचालित व्यवसाय के पूर्व उत्तीर्ण छात्रों का पंजीयन किया जायेगा। शिविर में अधिक से अधिक छात्र-युवा अपना पंजीयन कराकर रोजगार मेला का लाभ ले सकते हैं। छात्र संबंधित आईटीआई में भी अपना पंजीयन करा सकते हैं।
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva