Home >> State >> Uttar Pradesh

Bharatiya digital news
10 September 2025   bharatiya digital news Admin Desk



134वीं कड़ी में ‘आपका विधायक - आपके द्वार’: डॉ. राजेश्वर सिंह ने संवेदनाओं को बनाया विकास का आधार

संवाददाता  - सन्तोष उपाध्याय

लखनऊ: जहाँ संवेदनाएँ संकल्प बन जाएँ, वहाँ विकास केवल योजनाओं से नहीं, बल्कि हृदय की गहराइयों से जन्म लेता है। इसी सोच के साथ डॉ. राजेश्वर सिंह द्वारा संचालित “आपका विधायक - आपके द्वार” - जनता की समस्याओं को घर-घर सुनने और समाधान तक पहुँचाने वाली यह अनूठी पहल रविवार को अपनी 134वीं कड़ी तक पहुँची। खांडेदेव के पुराहीखेड़ा ग्राम में आयोजित शिविर के दौरान सरोजनीनगर विधायक ने अपनी दूरदर्शिता और मानवीय संवेदनशीलता के साथ विकास को आँकड़ों से आगे बढ़ाकर जन-जन की भावनाओं से जोड़ने का कार्य किया।

बुज़ुर्गों के लिए संवेदना – स्वास्थ्य ही सबसे बड़ा धन 

डॉ. सिंह भलीभाँति जानते हैं कि बुज़ुर्ग ही समाज की जड़ें हैं। उनकी आँखों की रोशनी और जीवन की ऊर्जा ही अगली पीढ़ी को दिशा देती है। इसी भावना से आज निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन हुआ, जिसमें 50 वृद्धजन नये चश्मे पाकर प्रसन्न हुए। स्त्रियों के स्वास्थ्य को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए, डॉ. अनीता सिंह के सहयोग से मातृशक्ति का गायनकोलॉजिकल हेल्थ चेकअप भी सम्पन्न कराया गया।

युवा ऊर्जा को प्रोत्साहन  

डॉ. सिंह का विश्वास है कि “स्वस्थ युवा ही सशक्त राष्ट्र की रीढ़ हैं।” युवा केवल खिलाड़ी नहीं, बल्कि समाज की टीम स्पिरिट को आगे बढ़ाने वाले योद्धा हैं। इसी उद्देश्य से 144वाँ व 145वाँ बॉयज यूथ क्लब और 84वाँ गर्ल्स यूथ क्लब गठित कर वॉलीबॉल, फुटबॉल,बास्केटबॉल, क्रिकेट, कैरम आदि की स्पोर्ट्स किट प्रदान की गईं। यह कदम सिर्फ खेल नहीं, बल्कि युवा मन में आत्मविश्वास, अनुशासन और टीम भावना का संचार है।

भविष्य की प्रेरणा शिखाएँ - मेधावियों का सम्मान 

“ज्ञान की चमकती ज्योति ही गाँव और समाज की असली संपदा है।” इस विश्वास को साकार करते हुए पुराहीखेड़ा के मेधावी छात्र-छात्राओं - दिव्या यादव (78%), अंशु पाठक (72%), अभितेंद्र सिंह यादव (75%), काजल पटेल (73%) को साइकिल, घड़ी और प्रशस्तिपत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। डॉ. सिंह का मानना है कि इन बच्चों की मेहनत गाँव के हर परिवार की आशा है, और इनकी सफलता से समाज को नई प्रेरणा मिलेगी।

वरिष्ठजन - अनुभव की अमूल्य धरोहर 

गाँव के 20 से अधिक वरिष्ठजनों को अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया। यह सम्मान केवल व्यक्तियों का नहीं, बल्कि उस अनुभव-सम्पन्न जीवन यात्रा का आदर है जो समाज की जड़ों को मजबूत करती है।

ताराशक्ति रसोई – सेवा का स्वाद, संस्कार का संदेश 

“भोजन केवल शरीर का पोषण नहीं, बल्कि आत्मा का संतोष है।” इसी भाव से कार्यक्रम में उपस्थित सभी ग्रामवासियों को ‘ताराशक्ति निःशुल्क रसोई’ से ताज़ा और पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराया गया। यह पहल न केवल भूख मिटाती है, बल्कि सरोजनीनगर में “सेवा ही संस्कृति” का जीवंत उदाहरण प्रस्तुत करती है।

डॉ. राजेश्वर सिंह का दृष्टिकोण 

“बुज़ुर्गों की मुस्कान, मातृशक्ति का स्वास्थ्य, युवाओं का आत्मविश्वास और मेधावियों का उज्ज्वल भविष्य - यही मेरे सरोजनीनगर का सपना है।

जनता की समस्याओं का समाधान उनके द्वार पर हो, यही मेरा संकल्प और यही मेरी राजनीति का उद्देश्य है। इस आयोजन की सफलता में सभासद जमुना देवी, संतोष, अनिल कुमार सिंह, बूथ अध्यक्ष गंगा, मनीषा पाठक, सीमा अस्थाना सहित समस्त ग्रामवासियों का विशेष योगदान रहा।



Photo Gallery

Advertisement

Trending News

Important Links

© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva