30 October 2023   Admin Desk



UP NEWS: उद्यमियों ने समस्याओं का समाधान हेतु जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन

लखनऊ संवाददाता-संतोष उपाध्याय

लखनऊLUCKNOW: राजधानी लखनऊ में जिला स्तरीय उद्योग बन्धु समिति की बैठक सोमवार को जिलाधिकारी लखनऊ सूर्य पाल गंगवार द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में आहूत की गई। जिला उद्योग बन्धु समिति की गत बैठक में विभिन्न विभागों को जिलाधिकारी/अध्यक्ष उद्योग बन्धु समिति द्वारा दिये गये निर्देश के अनुपालन में सम्बन्धित विभागों के द्वारा उद्यमियों की समस्याओं जैसे तालकटोरा औद्योगिक क्षेत्र की 40 इकाईयों में लगभग 3 माह से बाधित जलापूर्ति, औद्योगिक क्षेत्र चिनहट, मटियारी चौराहे के पास टेम्पों एवं ई-रिक्शा चालकों तथा देवा रोड पर भारी वाहनों द्वारा अनियंत्रित पार्किंग तथा मटियारी एवं देवा रोड पावर सब स्टेशन के मध्य स्क्रैप डीलर द्वारा किये गये स्थाई अतिक्रमण, अमौसी औद्योगिक क्षेत्र में रखे गये कन्टेनर इत्यादि के निस्तारण हेतु की गयी त्वरित कार्यवाही पर औद्योगिक संगठन के पदाधिकारियों द्वारा जिलाधिकारी/ अध्यक्ष, उद्योग बन्धु समिति को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।उक्त के बाद चिनहट औद्योगिक क्षेत्र में ई-रिक्शा द्वारा यातायात को बाधित किये जाने के सम्बन्ध में उद्यमियों द्वारा किये गये अनुरोध के क्रम में जिलाधिकारी द्वारा नगर निगम को निर्देशित किया गया कि 15 दिवस के अन्दर यातायात में बाधा पहुँचा रहे ई-रिक्शा चालकों के विरूद्ध अभियान चलाकर नियमानुसार चालान तथा जब्ती की कार्यवाही की जाय।

गोयला औद्योगिक क्षेत्र के उद्यमियों द्वारा अवगत कराया गया कि उत्तरधौना में रिक्त पड़ी सरकारी भूमि पर अवैध रूप से अतिक्रमण किया जा रहा है जिसे अतिक्रमण मुक्त करने का अनुरोध किया गया। अध्यक्ष द्वारा निर्देशित किया गया कि नगर निगम द्वारा अतिक्रमण हटाने हेतु आवश्यक कार्यवाही की जाय जिसके अनुपालन में नगर निगम द्वारा पुलिस बल के सहयोग से अतिक्रमित की गयी भूमि को मुक्त करा दिया गया। समिति द्वारा उक्त प्रकरण को निक्षेपित करने हेतु निर्णय लिया गया । गत बैठक में दिये गये निर्देश के अनुपालन में कतिपय विभागों द्वारा निवेश मित्र पोर्टल पर लम्बित प्रकरणों का गुणवत्तापूर्वक निस्तारण किये जाने पर जिलाधिकारी  द्वारा संतोष व्यक्त किया गया। अध्यक्ष द्वारा यह भी निर्देशित किया गया कि पोर्टल पर वर्तमान में प्रदर्शित हो रहे लम्बित प्रकरणों का एक सप्ताह के अन्दर समस्त विभागों द्वारा गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित किया जाय। यदि ऐसा नहीं किया जाता है तो सम्बन्धित अधिकारी के विरूद्ध विभागीय अनुशासनात्मक कार्यवाही की संस्तुति कर दी जायेगी। इसमें किसी भी प्रकार से शिथिलता क्षम्य नहीं होगी। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, उपायुक्त उद्योग, सहायक नगर आयुक्त, नगर निगम, अधिशासी अभियन्ता विद्युत, एलडीए, तथा उद्योग से सम्बन्धित अन्य विभागों के प्रतिनिधि एवं विभिन्न औद्योगिक संगठनों के पदाधिकारी एवं उद्यमीगण उपस्थित रहे।



Photo Gallery

Related Post

Advertisement

Trending News

Important Links

© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva