Home >> Sports

29 December 2023   Admin Desk



CG NEWS: गोंडवाना कप टेनिस डबल्स फाइनल में छत्तीसगढ़ के तुषार एवम शौर्य पहुंचे

रायपुर Raipur, CG: ऑल इंडिया टेनिस एसोसिएशन के तत्वावधान में छत्तीसगढ़ प्रदेश टेनिस संघ द्वारा गोंडवाना कप मेंस वुमेन्स आल इंडिया टेनिस टूर्नामेंट का आयोजन 25 से 29 दिसम्बर तक नव निर्मित  इंटरनेशनल टेनिस स्टेडियम कृषक नगर जोरा में किया जा रहा है।  

 इस स्पर्धा के आयोजन में पी डब्ल्यू डी छत्तीसगढ़ शासन एवम खेल विभाग का सतत सहयोग प्राप्त हो रहा है इस स्पर्धा के आइटा सुपरवाइजर ओडिसा के व्हाइट बेज रेफ़री प्रबीन नायक है टूर्नामेंट डायरेक्टर  छत्तीसगढ़ टेनिस के महासचिव गुरुचरण सिंह होरा एवम टूर्नामेंट कोऑर्डिनेटर रूपेंद्र सिंह चौहान है। 

बुधवार 28-12-2023 को खेले गए सेमीफाइनल मैचेस के परिणाम:

मेंस सिंगल्स सेमी फाइनल दौर में मांन केशरवानी यूपी1 ने नीरव शेट्टी कर्नाटक को 6-1,6-2 से हराया, वही दूसरे सेमी फाइनल में यश चौरासिया दिल्ली ने कहिर समीर वारीस महा, को 6-3, 6-4 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। 

महिलाओं के एकल् के सेमी फाइनल में अदिति रावत हरियाणा ने ब्रेशना खान आसाम को 6-2, 6-2 से, सिरी मंजूनाथ पाटिल कर्नाटक ने मैथिली मोथे महा. को 7-6 (2), 6-2 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। 

मेंस डबल्स के सेमी फायनल में कहिर वारिस एवम आनंद गुप्ता ने हेमन्त कुमार एवम नीरव शेट्टी को 6-3, 4-6, 10-8 से, एवम दूसरे सेमी फाइनल में छत्तीसगढ़ की जोड़ी तुषार मंडलेकर एवम शौर्य मानिक ने धीरज रेड्डी एवम प्रद्युम्न सिंह तोमर 7-6(4), 6-7(5), 10-6  से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। 

इस स्पर्धा के फाइनल मैच शुक्रवार को प्रातः 10 बजे से इंटरनेशनल टेनिस स्टेडियम कृषक नगर जोरा में खेले जाएंगे एवम समापन समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में पुरंदर मिश्रा विधायक रायपुर उत्तर, हिमांशु द्विवेदी प्रधान संपादक आई एन एच न्यूज़  उपस्थित रहेंगे यह जानकारी टूर्नामेंट डायरेक्टर एवम संघ के महासचिव गुरुचरण सिंह होरा ने दी। 



Photo Gallery

Related Post

Advertisement

Trending News

Important Links

© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva