लखनऊ संवाददाता-सन्तोष उपाध्याय
लखनऊ Lucknow, Uttar Pradesh: राजधानी लखनऊ में भीषण ट्रैफिक जाम को देखते हुए जेसीपी कानून व्यवस्था उपेंद्र अग्रवाल ने इस मामले में कहा कि सड़कों पर ई-रिक्शा चलाना अब आसान नहीं। बिना सत्यापन फॉर्म भरे अब नहीं चल सकेगा ई-रिक्शा। लखनऊ में 40 हजार के करीब सत्यापन फॉर्म बांटे गए थे। सत्यापन फॉर्म बांटे गए थे, 7 हज़ार के करीब जमा हुए फॉर्म।
जेसीपी उपेंद्र अग्रवाल ने ई-रिक्शा चालकों को चेतावनी देते हुए कहा। सत्यापन फॉर्म नहीं जमा करने पर 2 हजार का होगा चालान। पहले प्रतिदिन 2000 का चालान किया जाएगा।उसके बाद गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। एक फरवरी से सभी थाना क्षेत्र में चलाया जाएगा विशेष अभियान। कुल कागज़ी रिकॉर्ड में 60 हज़ार ई-रिक्शा रजिस्टर्ड हैं, बढ़ते हुए ई रिक्सा आने वाले समय में ट्रैफिक को परेशान कर सकते है।
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva