Home >> State >> Uttar Pradesh

01 March 2024   Admin Desk



हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड में 6 सेवानिवृत कर्मचारियों का किया गया जोरदार स्वागत

* अशोक सेंगर मुख्य पर्यवेक्षक पद से हुए सेवानिवृत, दी हार्दिक शुभकामनाएं

लखनऊ संवाददाता-संतोष उपाध्याय 

सरोजनीनगर Sarojani Nagar, Lucknow, UP: राजधानी लखनऊ में हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल), एक सार्वजनिक क्षेत्र का उद्यम है, जो विमान, हेलीकाप्टर, एयरो-इंजन, एवियोनिक्स, सहायक उपकरण और एयरोस्पेस सहित उत्पादों की एक विस्तृत श्रृंखला के डिजाइन, विकास, निर्माण, मरम्मत, ओवरहाल, उन्नयन और सर्विसिंग में लगा हुआ है। फरवरी के अंत में दिन गुरुवार को छः कार्यरत कर्मचारियों का रिटायरमेंट हुआ। 

इसी क्रम में अशोक सेंगर प्रोसेसिंग डिपार्मेंट मुख्य पर्यवेक्षक पद से चालीस वर्ष नौकरी करने के उपरान्त सेवानिवृत हुए। इस मौके पर हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड परिसर में उनके परिजनों सहित मित्रों ने फूलों की माला पहनाकर बड़े धूमधाम से जोरदार स्वागत किया। 

सेवानिवृत अशोक सेंगर को बेहतरीन प्रदर्शन पर छब्बीस जनवरी 2024 को नेशनल ऐरो स्पेस डिफेंस अवार्ड से भी सम्मानित भी किया जा चुका है। एच ए एल में अपनी ड्यूटी के दौरान राष्ट्रीय स्वयं सेवक वा बजरंग दल में सेवा भी करते रहे। अब वर्तमान में अशोक सेंगर अन्तरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद के प्रदेश अध्यक्ष है। 

स्वागत के दौरान संजय सिंह चौहान वरिष्ठ भाजपा नेता, शिव कुमार सिंह चाचू, पवन मिश्रा, अवधेश सिंह, सुरेश चंद्र सिंह, रविंद्र सिंह, संतोष उपाध्याय वरिष्ठ पत्रकार सहित गणमान्य मित्रगण सहित परिजन उपस्थित रहें।



Photo Gallery

Advertisement

Advertisement

Trending News

Important Links

© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva