लखनऊ संवाददाता संतोष उपाध्याय
लखनऊ Lucknow, UP, India: राजधानी लखनऊ के नाका क्षेत्र के चारबाग़ अंतर्गत ज़ोन-2 और ज़ोन-5 में गुरुवार को नगर निगम के जोनल अधिकारियों ने नाका पुलिस और पी.ए. सी के साथ संयुक्त रूप से सफाई अभियान की शुरुआत की। नगर-निगम द्वारा वेंडिंग ज़ोन में आवंटित दुकानों के ऊपर लगे छप्पर, बरसाती, और तिरपाल पर जैसे ही अफसरों की नज़र पड़ी तो उन्होंने नाराज़गी व्यक्त करते हुए दुकानदारो से अपनी-अपनी दुकानों के ऊपर छाता लगाने के लिए कहा। जिससे दोनों ओर की सड़क खुली रूप अतिक्रमण मुक्त दिखाई पड़ सके।
अफसरों ने कहा कि यदि कोई भी आवंटी दुकानदार 2/2 के क्षेत्रफल से बाहर दुकान लगाए मिलेगा तो उससे दण्ड स्वरूप जुर्माना वसूला जाएगा। वहीं नगर-निगम जोनल अफसरों की मौजूदगी में ACP कैसरबाग ने इंस्पेक्टर नाका को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि चारबाग़ मेट्रो स्टेशन के नीचे स्थित नो-वेंडिंग ज़ोन दोबारा किसी भी तरह का अतिक्रमण न लगने पाए।
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva