लखनऊ संवाददाता-सन्तोष उपाध्याय
लखनऊ Lucknow,UP,INDIA: राजधानी लखनऊ में डीसीपी मध्य रवीना त्यागी के कुशल नेतृत्व में पुलिस टीमों ने 24 घंटे के अंदर ही दिनदहाड़े लूट करने वाले चार शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर भेजा जेल। मदेयगंज पुलिस ने लुटेरों को किया गिरफ्तार, घटना का किया खुलासा। घर की सुरक्षा करने वाला चौकीदार ही निकला लूट का मास्टरमाइंड। डीसीपी मध्य क्राइम टीम और सर्विलांस टीम ने आरोपियों को किया गिरफ्तार।
घटना के तुरंत बाद डीसीपी मध्य रवीना त्यागी ने घटना को गंभीरता से लेते हुए दो टीमों का किया था गठन। गुफरान सलीम शेख, करन रावत उर्फ अईया करन गौतम और जियाउद्दीन उर्फ छोटू को पुलिस ने किया गिरफ्तार। लूट में इस्तेमाल किया गया अवैध असलहा भी पुलिस ने किया बरामद।आरोपियों के ऊपर पहले से भी दर्ज है कई आपराधिक मुकदमे। पुलिस ने लूटा गया सामान भी किया बरामद।
27 मार्च को घर में अकेली वृद्ध महिला को बंधक बनाकर की गई थी लूटपाट। घर का चौकीदार ही था लूट का मास्टरमाइंड। डीसीपी मध्य क्राइम टीम, सर्विलांस टीम और मदेयगंज पुलिस ने चारों लूटेरों को किया गिरफ्तार, जेल भेजा।
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva