रायपुर Raipur,Chhattisgarh,INDIA: साहित्यिक व सांस्कृतिक संस्था ऋचा की मार्च माह की मासिक गोष्ठी वृंदावन हाॅल में आहूत की गई। माँ वागेश्वरी व स्व शांति यदु के छायाचित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन किया आद चंद्रकांता अग्रवाल, ब्रिगेडियर प्रदीप यदु , शशि मिश्रा, ने। वीणापाणि की मधुर वंदना लतिका भावे ने प्रस्तुत की। सचिव नीता श्रीवास्तव ने कार्यक्रम की रूपरेखा पर प्रकाश डाला। मासिक प्रतिवेदन का पठन किया मीना शर्मा ने तत्पश्चात आगाज़ हुआ काव्य पाठ का, मौका था होली का डाॅ साधना कसार ने अनूठे अंदाज में संचालन की बागडोर संभाली, लेखक और साहित्यकारों ने गीत, गज़ल, व्यंग्य और नवगीत होली पर एक से बढ़कर एक रचनायें प्रस्तुत की सारा सदन होली के इंद्रधनुषी रंग में सराबोर हो गया।
साहित्यकार थे - के पी सक्सेना "दुसरे" डाॅ चितरंजन कर, मधु सक्सेना , शकुंतला तरार, साधना सक्सेना, शशि मिश्रा , माधुरी कर, अमृता शुक्ला , दिनेश गौतम, लतिका भावे, सुरेंद्र रावल, आशामानव, डाॅ जे के डागर, ब्रिगेडियर प्रदीप यदु, दिलीप वरवंडकर, नीता श्रीवास्तव, चंद्रकला त्रिपाठी, चंद्रकांता अग्रवाल, किरण वैद्य "कठिन", अंजु यदु, नीलिमा मिश्रा, मीना शर्मा, प्रज्ञा त्रिवेदी, डाॅ साधना कसार, सुनिता वर्मा ने गोष्ठी का अंतिम पड़ाव साधना सक्सेना के मीठे गीत से संपन्न हुआ।
ब्रिगेडियर प्रदीप यदु ने आभार प्रेषित कर कार्यक्रम समापन की घोषणा की।
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva