April 07, 2024   Admin Desk   



सी विजिल एप के माध्यम से आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के संबंध में जनपदवासी दर्ज कराए अपनी शिकायत

* सी विजिल एप पर दर्ज शिकायत पर 100 मिनट के अंदर होगी कार्यवाही

लखनऊ Lucknow,UP,INDIA: जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी लखनऊ सूर्य पाल गंगवार ने बताया कि जनपद में आदर्श आचार संहिता 16 मार्च से प्रभावी है। लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत स्वतंत्र, निष्पक्ष, सकुशल चुनाव संपन्न कराने तथा आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन संबंधी शिकायतों के निस्तारण हेतु सी- विजील एप विकसित किया गया है। सी- विजील एप के माध्यम से आम नागरिक आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत कर सकते हैं। यह ऐप एंड्राइड यूजर के लिए गूगल प्ले स्टोर पर तथा एप्पल यूजर के लिए एप्पल स्टोर दोनो प्लेटफार्म पर उपलब्ध है। ऐप को इंस्टॉल करने पर कैमरा, लोकेशन तथा ऑडियो और फाइल्स एक्सेस करने की अनुमति मांगी जाती है एवं इसके बाद भाषा चुनने का विकल्प मिलता है। इसके बाद आपको फोन नंबर लिखना होगा जिस पर एक ओटीपी प्राप्त होगा। ओटीपी दर्ज करने के बाद आपको अपने नाम, पता, राज्य, जिला विधानसभा क्षेत्र और पिन कोड की जानकारी देनी होगी तत्पश्चात वेरीफाई पर क्लिक करना होगा ऐप के होम पेज पर फोटो, वीडियो और ऑडियो के विकल्प मिलेंगे। 

उन्होंने बताया कि मोबाइल से प्ले स्टोर या एप्पल स्टोर से सी- विजील एप डाउनलोड कर आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत लाइव फोटो अथवा लाइव वीडियो अपलोड कर शिकायत की जा सकती है। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा बताया गया की दर्ज शिकायत पर 100 मिनट के अंदर कार्यवाही की जाएगी ऐप के माध्यम से मतदाता फोटो और वीडियो के साथ जहां शिकायत या आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन हो रहा हो उसे स्थान की लोकेशन भी भेज सकते हैं और अन्य जानकारी लिखकर उपलब्ध करवा सकते हैं। एमसीसी के उल्लंघन होने पर सी- विजील ऐप में अपने मोबाइल नंबर से लॉगिन करके नागरिक अपनी शिकायत की सतत निगरानी भी कर सकता है। यानी ऐप के माध्यम से मतदाता चुनाव में निगरानी रख सकते हैं। अगर शिकायतकर्ता द्वारा अपना नाम व मोबाइल नंबर दिया जाता है तो शिकायतकर्ता ऐप के माध्यम से अपनी शिकायत की निगरानी भी सतत रूप से कर सकता है। 

गौरतलब है की शिकायत दर्ज होने पर कार्यवाही हेतु जनपद स्तरीय टीम, उड़नदस्ता टीम शिकायत स्थल पर पहुंचकर प्रकरण के निस्तारण की कार्यवाही भी त्वरित गति से करती है। शिकायत को संबंधित अधिकारी द्वारा समय सीमा के अंदर पोर्टल से अग्ग्रसरित एवं निस्तारित किया जाता है। आमतौर पर सी- विजील एप पर धनराशि वितरण, गिफ्ट, कूपन वितरण, शराब वितरण आदि शिकायतों के अतिरिक्त बिना अनुमति पोस्ट होर्डिंग बैनर लगाना, बिना अनुमति बैठक करना, बिना अनुमति के प्रचार में गाड़ी लगाना आदि शिकायत - इस पर दर्ज कराई जा सकती है।



Advertisement

Trending News

Important Links

© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by NEETWEE