Home >> State >> Chhattisgarh

01 May 2024   Admin Desk



सीमंधर स्वामी जैन मंदिर व दादाबाड़ी में 18 अभिषेक महापूजन 2 मई को

रायपुर RAIPUR,CG: सीमंधर स्वामी जैन मंदिर व जिनकुशल सूरि जैन दादाबाड़ी, भैरव सोसायटी में प्राण प्रतिष्ठित सभी प्रतिमाओं का सोने चांदी के बरक व दिव्य ओषधियों, पवित्र नदियों के सुगंधित जल इत्यादि से 18 अभिषेक महापूजन विधान 2 मई को प्रातः 9 बजे से होगा। सीमंधर स्वामी जैन मंदिर व दादाबाड़ी ट्रस्ट के अध्यक्ष संतोष बैद व महासचिव महेन्द्र कोचर ने बताया कि वर्ष भर में हुई अशातनाओं से शुद्धिकरण हेतु ध्वजारोहण के पूर्व 18 अभिषेक विधान किया जाता है। जिन मंदिर की सभी 18 प्रतिमाओं का 18 श्रद्धालु परिवारों द्वारा मंत्रोच्चार व द्रव्यों से प्रसिद्ध विधिकारक विमल गोलेछा के मार्गदर्शन में विधान सम्पन्न किया जावेगा।

ध्वजा महोत्सव प्रतिष्ठाचार्य  खरतरगच्छाधिपति आचार्य भगवंत जिनमणि प्रभ सूरीश्वर के शुभ आशीर्वाद से उपाध्याय प्रवर , आध्यात्म योगी महेन्द्र सागर के सुशिष्य उपाध्याय मनीष सागर व मुनिभगवंत आदि ठाणा के पावन सानिध्य में आयोजित है। 3 मई को प्रातः 9 बजे से सत्तरभेदी महापूजन के साथ शिखरबद्ध सीमंधर स्वामी जिनालय के शिखर पर नई ध्वजा फहराई जावेगी। सीमंधर स्वामी मूलनायक की अमर ध्वजा के लाभार्थी मूलचंद संतोष सरला देवी बैद परिवार , जिनकुशल सूरि जैन दादाबाड़ी की अमर ध्वजा लाभार्थी जिनकुशल सूरि की ध्वजा तिलोकचंद , शांतिलाल , अशोक कुमार बरड़िया परिवार, जिनदत्त सूरि की ध्वजा श्रीमती पुष्पादेवी कोठारी मनोज कविता कोठारी परिवार , मणिधारी जिनचन्द्रसूरी जी की ध्वजा महेन्द्र कुमार तरुण कुमार , मानस , गौरव, कल्प , गर्वित कोचर परिवार द्वारा फहराई जावेगी । 2 मई को रात्रि 8 बजे से दादागुरुदेव इक्तिसा जाप एवं प्रभु भक्ति प्रस्तुति विमल महिला मंडल विमल विंग्स भैरव सोसायटी, 3 मईकी रात्रि 8 बजे से दादागुरुदेव इक्तिसा जाप व प्रभु भक्ति भजन सम्राट , सुप्रसिद्ध गायक नवीन चोपड़ा की प्रभु भक्ति संयोजन सीमंधर महिला मण्डल खरतरगच्छ महिला परिषद द्वारा किया जावेगा।



Photo Gallery
Important Links

© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva