रायपुर RAIPUR,CG: विगत दिनों रोटरी क्लब रायपुर ग्रेटर द्वारा आयोजित दो दिवसीय डिस्ट्रिक्ट ट्रेनिंग असेंबली संकल्प कार्यक्रम का शानदार आयोजन हुआ। इस ट्रेनिंग असेंबली में बृहद रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3261 के तीन राज्यों छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश व उड़ीसा से आये रोटरी सदस्यों मे ने कार्यक्रम में सहभागिता प्रदान की और पूरे देश से आये बहुमुखी प्रतिभाशाली प्रशिक्षण प्रदाताओं ने अपने ओजस्वी उद्बोधन से कार्यक्रम में उपस्थित 400 से अधिक रोटरी सदस्यों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
सभी प्रशिक्षणकर्ताओं ने आगामी सत्र के रोटरी पदाधिकारियों को रोटरी के उद्देश्यों और सेवा भाव से कार्य करने के लिये प्रोत्साहित किया और जानकारी प्रदान की। पूरे कार्यक्रम की विशिष्टता महामहिम राज्यपाल छत्तीसगढ़ विश्वभूषण हरिचंदन की गरिमामय उपस्थिति एवं उनका प्रेरक ऊदबोधन रहा।
कार्यक्रम में अन्य प्रशिक्षण विभूतियों विशेषतः पंडित विजय शंकर मेहता, राज्यसभा सांसद विवेक कृष्ण तनखा, जैसे नामचीन व प्रख्यात वक्ताओं की उपस्थिति से रोटरी क्लब रायपुर ग्रेटर गौरवान्वित हुआ।
इस तरह का कार्यक्रम रायपुर क्षेत्र में पहली बार संपादित हुआ और हम अपने उद्देश्यों में सफल रहे।
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva