Home >> State >> Uttar Pradesh

04 May 2024   Admin Desk



UP NEWS: पिता राजीव गांधी को याद करके भावुक हुईं प्रियंका गांधी

* कहा- मेरे पिता को विरासत में धन-दौलत नहीं, शहादत मिली

संवाददाता संतोष उपाध्याय 

रायबरेली RAEBARELI,UP: उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिला के एक जनसभा में प्रियका गांधी ने हुंकार भरते हुए कहा कि जब अपने पिता के टुकड़े लेकर आई तो इस देश से नाराज थी। मैंने अपने पिता को हिफाजत से तुम्हारे पास भेजा और तुमने टुकड़े में लौटाया। लेकिन धीरे-धीरे शहादत का मतलब समझ में आया। मैं जानती हूं शहादत का क्या मतलब है। जब मंच पर खड़े होकर मेरे पिता पर आरोप लगाते हैं कि मेरे पिता ने कोई कानून बदल दिया उनसे विरासत लेने के लिए। मेरे पिता को विरासत में धन-दौलत नहीं, शहादत की भावना मिली। यह भावना आप समझ सकते हैं क्योंकि आपने अपने बेटे सरहद पर भेजें हैं। मोदी जी इस भावना को नहीं समझ सकते। वे हमें घर से निकाल दें, संसद से निकाल दें, कुछ भी कर लें, लेकिन ये भावना हमारे दिल से कोई नहीं निकाल सकता।



Photo Gallery

Related Post

Advertisement

Advertisement

Trending News

Important Links

© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva