Home >> National

10 May 2024   Admin Desk



अहमदाबाद के जगन्नाथ मंदिर में दस मई को होगी रथों की विशेष पूजा

अहमदाबाद AHMEDABAD: गुजरात में अहमदाबाद शहर के एतिहासिक भगवान जगन्नाथ मंदिर में 10 मई को रथ-पूजन, चंदन यात्रा और अक्षय तृतीया उत्सव में रथों की विशेष पूजा की जाएगी।

मंदिर के न्यासी महेन्द्रभाई झा ने गुरुवार को बताया कि भगवान जगन्नाथ की 147वीं रथयात्रा से पहले पारंपरिक तौर पर आयोजित रथ पूजन,चंदनयात्रा और अक्षय तृतीया उत्सव शुक्रवार दस मई को महा मंडलेश्वर महंत दिलीपदास तथा अन्य संतों और भक्तों की उपस्थिति में सुबह नौ से 11 बजे तक होगा।

अक्षय तृतीया के दिन भगवान जगन्नाथ, बड़े भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा के तीनों रथों की यह विशेष पूजा विधि-विधान से की जाती है। हर साल अहमदाबाद के जमालपुर स्थित मंदिर परिसर में भगवान जगन्नाथजी की रथयात्रा से पहले अखात्रीज यानी अक्षय त्रितीया के दिन यह उत्सव आयोजित कर रथ यात्रा की पहली पूजा होती है। राज्य के गांधीनगर के अडालज स्थित भगवान जगन्नाथ मंदिर में भी शुक्रवार को रथ गठन की विशेष पूजा की जाएगी।



Photo Gallery

Related Post

Important Links

© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva