Home >> National

Bharatiya digital news
03 July 2025   bharatiya digital news Admin Desk



भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो (बीएमजीई) का तीसरा संस्करण 4 से 9 फरवरी 2027 तक दिल्ली-एनसीआर में आयोजित किया जाएगा

नई दिल्ली (INDIA): भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो (बीएमजीई) का तीसरा संस्करण 4 से 9 फरवरी 2027 तक राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में आयोजित किया जाएगा। इस आयोजन का उद्देश्य उद्योग प्रतिनिधियों, नीति निर्माताओं और प्रौद्योगिकी विशेषज्ञों सहित मोबिलिटी कार्यक्षेत्र के विभिन्न हितधारकों को एक साथ लाना है।

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय तथा भारी उद्योग मंत्रालय के सहयोग से आयोजित बीएमजीई ऑटोमोटिव और मोबिलिटी वैल्यू चेन में विकास को प्रदर्शित करने के लिए एक व्यापक मंच के रूप में उभरा है। 2024 और 2025 में आयोजित पहले दो संस्करणों में उद्योग के विभिन्न वर्गों ने भाग लिया था और स्वच्छ मोबिलिटी, नवोन्मेषण तथा वैश्विक आपूर्ति श्रृंखलाओं के साथ एकीकरण जैसे विषयों पर ध्यान केंद्रित किया गया था।

2025 संस्करण तीन स्थानों-भारत मंडपम, यशोभूमि और इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट, ग्रेटर नोएडा में 2 लाख वर्ग मीटर में विस्तारित था और इसमें 1500 से अधिक प्रदर्शकों ने हिस्सा लिया था। इस कार्यक्रम में 9.8 लाख से अधिक आगंतुक शामिल हुए, जिसमें उत्पाद लॉन्च, प्रौद्योगिकी शोकेस, सम्मेलन, क्रेता-विक्रेता बैठकें और अंतर्राष्ट्रीय प्रतिनिधिमंडल शामिल थे।

पिछले संस्करणों के प्रारूप को ध्यान में रखते हुए, बीएमजीई 2027 में प्रदर्शनियां, तकनीकी सत्र और हितधारक परामर्श शामिल होंगे। इसके अतिरिक्त, एक्सपो के दायरे को व्यापक बनाने के लिए नए खंडों पर विचार किया जा रहा है। इनमें रेल, सड़क, वायु, जल, शहरी और ग्रामीण मोबिलिटी को शामिल करते हुए "मल्टी-मॉडल मोबिलिटी और लॉजिस्टिक्स" पर एक समर्पित खंड और ट्रैक्टर तथा कृषि मोबिलिटी समाधानों पर केंद्रित एक शोकेस शामिल है।

बीएमजीई एक उद्योग-केन्द्रित पहल है जिसे ईईपीसी (भारतीय इंजीनियरिंग निर्यात संवर्धन परिषद) द्वारा समन्वित किया जाता है, जिसमें एसआईएएम, एसीएमए, आईसीईएमए, एटीएमए, आईईएसए, आईएसए, नैसकॉम, सीआईआई, एमआरएआई, टीएमए, इन्वेस्ट इंडिया, आईबीईएफ, आईटीपीओ, यशोभूमि और आईईएमएल जैसे संगठनों का समर्थन प्राप्त है।

यह एक्सपो सतत एवं समावेशी मोबिलिटी से संबंधित व्यापक राष्ट्रीय उद्देश्यों के अनुरूप विचारों के आदान-प्रदान, साझेदारियों और सेक्टर-वार सहभागिता के लिए निरंतर मंच प्रदान करता रहा है।

Source: PIB



Advertisement
bharatiya digital news
Photo Gallery

Advertisement

Advertisement

Trending News

Important Links

© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva