Home >> State >> Uttar Pradesh

29 May 2024   Admin Desk



लखनऊ की सयुक्त पुलिस टीम ने यूनियन बैंक में चोरी करने वाले चोरों को किया गिरफ्तार

* कब्जे से चोरी का सामान बरामद, चोर लॉकर तोड़ने में हुए असफल

लखनऊ संवाददाता संतोष उपाध्याय 

सरोजनीनगर: राजधानी लखनऊ में बीते शाम सोमवार को थाना सरोजनीनगर पुलिस टीम व पुलिस उपायुक्त दक्षिणी की सर्विलांस संयुक्त टीम द्वारा सीसीटीवी कैमरों, इलैक्ट्रानिक साक्ष्यों व मुखविर की सूचना पर दो बैक चोरों परमेश्वर पुत्र शबरु, आकाश पुत्र नन्कऊ यादव व एक बाल अपचारी को गिरफ्तार कर लिया। जिनके कब्जे से थाना स्थानीय पर पंजीकृत उपरोक्त मुकदमों मे चोरी गये माल की बरामदगी हुई। 

डीसीपी साउथ तेज स्वरूप सिंह ने बताया कि दो अभियुक्तों वा बाल अपचारी 24/25 मई 2024 की रात्रि में यूनियन बैंक आफ इंडिया स्थित मेट्रो स्टेशन अमौसी के पास के सटे प्लाट की दीवार की सेंधमारी कर अंदर प्रवेश कर बैंक से बैंक का एक मोबाइल एंव 14 छोटी बड़ी टोटी स्टील की, 33 छोटी बड़ी चाबियां, तीन किलो तार ताबां जला हुआ,पाच एनड्रायड मोबाइल जिसमे एक मोबाइल यूनियन बैंक आफ इंडिया से चोरी किया , 02 दुपट्टे नीलें रंग के,01 शर्ट चेकदार, 01 बांका, 01 सूजा, 01 पाना, 160 टोकन यूनियन बैंक चोरी कर लेना बताया गया। 

एमआरपी ट्रेंडिग फर्म स्थित टीपीनगर से 17/18 मई 2024 की रात्रि में उक्त फर्म के आफिस के पीछे लगे एगझास्ट फेन काटकर फर्म मे प्रवेश कर फर्म से रुपये एंव तीन पिस्टन चोरी करना स्वीकार किया गया। ये सूनसान मकान एवं प्रतिष्ठानों को चिन्हित कर उनमें सेंध लगाकर चोरी करना बताया गया। 

बरामदगी के आधार पर गिरफ्तार शुदा अभियुक्तगण वा बाल अपचारी को अंतर्गत धारा 457/380/411 भादवि. से अवगत कराते हुए अग्रिम विधिक कार्यवाही अमल में लायी जा रही है। 

चोरों की गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में थाना उप नि. राजू सागर , उप नि. सुमित बालियान, उप नि.यू.टी. अनुज कुमार, उप निरीक्षक प्रदीप पाल, उप नि.यू.टी. प्रशान्त सिंह, का. छोटेलाल द्विवेदी , हे.का. मंजीत सिंह प्रभारी सर्विलांस टीम, हे.का. बद्री विशाल तिवारी, का. सुनील कुमार, का. गिरिश, हे.का. चालक परमा यादव सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे।



Photo Gallery
Important Links

© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva