शिमला: हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश ने तबाही मचाई है। राज्य के कई जिलों में बादल फटने से 8 लोगों की मौत हो गई। 50 से से अधिक लोग लापता हैं। मौसम विभाग ने राज्य के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसको लेकर स्थानीय प्रशासन चौकन्ना हो गया है। भारी बारिश के बाद से ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भूस्खलन की घटनाएं बढ़ गई हैं। सभी पहाड़ी नदियां उफान पर हैं। पर्यटकों को भारी बारिश में बाहर न निकलने की सलाह दी गई है।
राज्य के आपदा प्रबंधन विभाग के विशेष सचिव डीसी राणा ने बताया कि शिमला जिले के समेज क्षेत्र, रामपुर क्षेत्र, कुल्लू के बाघीपुल क्षेत्र और मंडी के पद्दार क्षेत्र में बादल फटने से व्यापक तबाही हुई है। 53 लोग लापता हैं और 6 शव बरामद किए गए हैं। 60 से अधिक घर बह गए हैं। कई गांव बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित हुए हैं। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ ने फंसे हुए लोगों को बचाया है।
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva