पेरिस ओलंपिक में कल रात अविनाश साबले ने एथलेटिक्स में पुरुषों की तीन हजार मीटर स्टीपलचेज फाइनल के लिए क्वालीफाई करके इतिहास रच दिया है। वे इस स्पर्धा के लिए क्वालीफाई करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। साबले इस मुकाबले के क्वालीफाइंग दौर में पांचवें स्थान पर रहे। फाइनल मुकाबला 8 अगस्त को होगा।
इससे पहले, टेबल टेनिस में भारतीय महिला टीम ने रोमानिया को 3-2 से हराकर क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालीफाई किया। इस टीम में मनिका बत्रा, श्रीजा अकुला और अर्चना कामथ शामिल हैं।
बैडमिंटन में कांस्य पदक के लिए खेले गए मैच में लक्ष्य सेन मलेशिया के ली ज़ी जिया से 21-13, 16-21, 10-21 से हार गए।
कुश्ती में निशा दहिया 68 किलोग्राम फ्रीस्टाइल क्वार्टर फाइनल में उत्तर कोरिया की पीएके सोल गम से हार गईं।
भारतीय निशानेबाज अनंत जीत सिंह नरुका और माहेश्वरी चौहान स्कीट मिश्रित टीम स्पर्धा में कांस्य पदक के प्ले-ऑफ में चीन से हार गए।
Source: AIR
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva