नई दिल्ली: महिला और बाल विकास मंत्रालय मंत्री श्रीमती अन्नपूर्णा देवी ने विभिन्न राज्यों के महिला एवं बाल विकास/ समाज कल्याण मंत्रियों, तथा केंद्र शासित क्षेत्रों के प्रशासकों/ उपराज्यपालों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से एक राष्ट्र-स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की।
इस बैठक में महिला और बाल विकास मंत्रालय की विभिन्न पहलों पर चर्चा की गई। बैठक के दौरान, श्रीमती अन्नपूर्णा देवी ने मंत्रालय की योजनाओं को बेहतर बनाने के लिए सामूहिक प्रयासों और रणनीतिक योजना के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने कहा, " हमारा उद्देश्य है कि हमारे प्रयासों का लाभ जमीनी स्तर तक पहुँचे, जिसके लिए राज्यों के साथ मिलकर काम करना अनिवार्य है। इससे न केवल राज्यों का विकास होगा बल्कि यह हमारे देश की समग्र प्रगति में भी योगदान देगा, जो प्रधानमंत्री के 'विकसित भारत' के दृष्टिकोण के अनुरूप है।“
इस चर्चा में वर्तमान परियोजनाओं, विकासात्मक उपलब्धियों और भविष्य की रणनीतियों पर विचार-विमर्श किया गया, ताकि पूरे देश में महिलाओं और बच्चों की बेहतर प्रगति सुनिश्चित की जा सके। यह सत्र राज्य के मंत्रियों को अपने विचार रखने और मंत्रालय की योजनाओं को आकार देने में साझा योगदान करने के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण रहा।
मंत्रालय एक समावेशी वातावरण को प्रोत्साहित करने और महिलाओं और बच्चों के कल्याण और विकास का समर्थन करने वाली नीतियों को आगे बढ़ाने के प्रति प्रतिबद्ध है।
Source: PIB
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva