संवाददाता सन्तोष उपाध्याय
लखनऊ: राजधानी लखनऊ के सरोजनीनगर बार एसोसिएशन की चुनाव प्रक्रिया एल्डर कमेटी द्वारा सम्पन्न हुईं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी आशीष कुमार श्रीवास्तव, रितेश पाण्डेय रिटर्निंग ऑफिसर एल्डर कमेटी के अध्यक्ष दिवाकर प्रसाद शर्मा ने बड़ी शांतिपूर्वक सरोजनीनगर बार एसोसिएशन का चुनाव संपन्न कराया और नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। इस मौके पर नवनियुक्त पदाधिकारी अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमित प्रताप सिंह, उपाध्यक्ष मध्य ओम प्रकाश सिंह, उपाध्यक्ष मध्य संजय तिवारी, कनिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह, महामंत्री गोविंद प्रताप शुक्ला, कोषाध्यक्ष रोहित सिंह, धर्मेंद्र तिवारी मीडिया प्रभारी, प्रवक्ता अविनाश कुमार ओझा, लाइब्रेरियन ललित नारायण,संयुक्त सचिव विवेक कुमार सिंह, समसेन संयुक्त सचिव, खुर्शीद अहमद संयुक्त सचिव, कार्यकारिणी सदस्य सुरेंद्र सिंह, सचिन कुमार जायसवाल, संजीव कुमार, गुलबीर , ललित मोहन सिंह, अनिल कुमार, कनिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य देवेश कुमार पाण्डेय , अंशु कुमार, अजीत यादव, दयाराम, हीरेश सिंह, अनुराग सिंह, एल्डर कमेटी के सदस्य दिवाकर प्रसाद शर्मा अध्यक्ष, विकास चंद तिवारी सदस्य, विनय शुक्ला सदस्य, गौरव कुमार सिंह, एल्डर कमेटी की उपस्थिति में मनोनीत पदाधिकारी ने अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह व महामंत्री गोविंद प्रताप शुक्ला को फूलों की माला पहनकर सम्मानित किया। इस अवसर पर सभी पदाधिकारी ने अपने अपने सुझाव रखें और अपने पद की गरिमा को बनाए रखने के लिए वादा किया। सम्मान क्रम में बिजनौर थाना प्रभारी अरविंद कुमार राणा को अध्यक्ष राजेश सिंह व महामंत्री गोविंद प्रताप शुक्ला ने माला पहनाकर सम्मानित किया।
इस मौके पर अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने कहा कई वर्षों से अधिवक्ताओं के हित में कार्य किया जा रहा है, संगठन के प्रत्येक सदस्य परिवार की भांति एकजुट है। महामंत्री गोविंद प्रताप शुक्ला ने बताया कि हमारे संगठन का जो भी निर्णय होगा उसका सभी को पालन करना होगा, यदि किसी प्रकार का मतभेद हो तो बैठक में समाधान किया जाएगा और हम सभी को मिलकर संगठन को आगे बढ़ाते रहना है। इसी क्रम में सरोजनीनगर बार एसोसिएशन द्वारा भव्य भंडारे का भी आयोजन किया।
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva