Home >> State >> Chhattisgarh

09 October 2024   Admin Desk



रायपुर: महाराजा में शर्ट एवं कुर्ता फेस्टिवल को अच्छा प्रतिसाद...

रायपुर RAIPUR,CG,BHARAT: नवरात्रि एवं दीपावली पर्व के उपलक्ष में मेंस वियर का एक्सक्लूसिव भव्य  शोरूम पंडरी सिटी सेंटर मॉल के पीछे सेक्टर 1 देवेंद्र नगर में महाराजा एक्सक्लूसिव शोरूम में शर्ट एवं कुर्ता फेस्टिवल धमाका योजना को प्रारंभ किया गया है। इस योजना को उपभोक्ताओं द्वारा भरपूर पसंद किया जा रहा है। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार महाराजा शोरूम में शर्ट एवं कुर्ता की विशाल रेंज उपलब्ध कराई गई है।  शर्ट एवं कुर्ता की 1000 से भी ज्यादा आकर्षक डिजाइनों में उपलब्ध कराई गई है।  लेटेस्ट कलेक्शन एक्सक्लूसिव फैब्रिक एवं कस्टम टेलरिंग की सुविधा भी प्रदान की जा रही है। सभी प्रसिद्ध ब्रांड में आकर्षक डिस्काउंट प्रदान किया जा रहा है विश्व प्रसिद्ध कंपनियां लुइस फिलिप, वैन हुसैन, लिवाइस, जैक एवं जोन्स, यूनाइटेड कलर्स ऑफ बेनेटों, ब्लैकबेरिस, एलेन सोली, यू.एस.पोलो असन, अरविंद, रेमंड, कलर्स प्लस, पार्क एवेन्यू, जे. हेमेस्ट्रेड, लिलेन क्लब एवं मान्यवर के एक्सक्लूसिव शर्ट्स कुर्ता एवं अन्य मेंस वेयर की आकर्षक वेराटियां उपलब्ध है। 

नवरात्रि एवं दीपावली पर्व पर ग्राहकों को कपड़ों की बेहतरीन सिलाई के लिए ऑर्डर बुक करवा सकते हैं। हमारे यहां उचित पार्किंग की सुविधा भी उपलब्ध है शोरूम रविवार को भी खुला रहेगा।



Photo Gallery

Advertisement

Advertisement

Trending News

Important Links

© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva