Home >> State >> Chhattisgarh

12 October 2024   Admin Desk



न्यू दिल्ली स्वीट्स में स्वादिष्ट मिठाइयां एवं नमकीन के साथ आकर्षक गिफ्ट हैंपर भी उपलब्ध....

रायपुर RAIPUR,CG,BHARAT: बड़े मेट्रो सिटी की तर्ज पर छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर महानगर में न्यू दिल्ली स्वीट्स द्वारा निर्मित स्वादिष्ट, शुद्ध एवं ताजी मिठाइयां एवं नमकीनों, स्नैक्स, एवं बेकरी आइटमो की विशाल वैरायटी उपलब्ध कराते है इस त्योहारी सीजन को देखते हुए आकर्षक ड्राई फ्रूट गिफ्ट बॉक्स एवं हैंपर की भी व्यवस्था की गई है।

प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार न्यू दिल्ली स्वीट्स की लोकप्रियता न केवल पूरे छत्तीसगढ़ बल्कि अन्य स्टेट में भी फैली हुई है न्यू दिल्ली स्वीट्स की ब्रांचेस रायपुर, बिलासपुर, कोरबा, चांपा, विशाखापट्टनम, संबलपुर, भुवनेश्वर, राउरकेला एवं रांची में स्थित है न्यू दिल्ली स्वीट्स द्वारा एक से बढ़कर एक मिठाइयां, ड्राई फ्रूट्स, स्नैक्स, नमकीन, मिक्सचर एवं मट्ठी, बेवरेज, बटर कुकीज, एवं ब्रेड्स की आकर्षक वैरायटी उपलब्ध कराई जा रही है ग्राहकों की भारी मांग को देखते हुए बखलावा की विशेष मिठाई, मेवा बाईस एवं देसी घी से निर्मित डोडा बर्फी एवं पंजाबी चना लड्डू विशेष रूप से उपलब्ध कराई जा रही है आकर्षक गिफ्ट हैंपर की भी व्यवस्था की गई है रायपुर में ग्राहकों को न्यू दिल्ली स्वीट्स की मिठाइयां शंकर नगर, समता कॉलोनी, शैलेंद्र नगर एवं देवेंद्र नगर शॉप में उपलब्ध कराई जा रही है।



Photo Gallery
Important Links

© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva