रायपुर RAIPUR,CG,BHARAT: त्योहारी पर्व को ध्यान में रखते हुए होंडा का अधिकृत शोरूम ग्रांड होंडा पंडरी, लोधी पारा चौक, भनपुरी मेन रोड एवं सड्डू में होंडा की स्पेशल ऑफर योजना प्रारंभ किया गया है। ग्राहक मात्र डाउन पेमेंट ₹1999 देकर आकर्षक फाइनेंस स्कीम के द्वारा गाड़ी घर ले जा सकता है एवं ब्याज मात्र 7.99% ही देना होगा एवं ग्राहकों को₹5000 का कैशबैक भी प्रदान किया जा रहा है
वहीं प्रत्येक खरीदी पर आकर्षक उपहार के रूप में ग्राहकों को विशेष रूप से 12795 रुपए तक के गिफ्ट आइटम प्रत्येक मॉडल की खरीदी पर प्रदान किया जा रहा हैं। एक्टिवा का अधिकृत शोरूम ग्रांड होंडा में एक्स शोरूम प्राइस 79050 रुपये से प्रारंभ है। यह छूट सीमित स्टॉक रहने तक जारी रहेगी।
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva