Home >> State >> Chhattisgarh

13 November 2024   Admin Desk



जिला मुख्यालय के टाऊन हॉल में जनजातीय गौरव दिवस आयोजन 15 नवम्बर को

* कलेक्टर ने दिए सभी तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश, अधिकारियों की तय की जिम्मेदारियाँ

बेमेतरा BEMETARA,CG,BHARAT: भगवान बिरसा मुण्डा की जयंती ’जनजातीय गौरव दिवस’ के अवसर पर 15 नवंबर को पूर्वान्ह में बेमेतरा मुख्यालय के नगर पालिका टाऊन हॉल में जिला  स्तरीय समारोह का आयोजन किया जा रहा है। कलेक्टर रणबीर शर्मा ने विगत समय सीमा की बैठक में  आयोजन की सभी तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए थे। उन्होंने उक्त आयोजन के सफल कियान्वयन हेतु मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत टेकचंद अग्रवाल, मुख्य को सम्पूर्ण कार्यकम का "नोडल अधिकारी" नियुक्त करते हुए विभागों के जिला अधिकारियों को दायित्व सौंपा है।

इसी को लेकर मुख्यकार्य पालन अधिकारी टेकचन्द्र अग्रवाल ने जिला पंचायत के अपने कक्ष में संबंधित अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने सभी तैयारियां समय पर पूर्ण करने कहा। उन्होंने कहा जिन अधिकारियों को कार्य दिया गया है। उसका निर्वहन करें। कार्यक्रम पूरी गरिमामयी तरीके से मनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि दिए गए निर्देशानुसार अनुसूचित जनजाति के कक्षा 10वीं और 12वीं के मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान किया जाएगा। बैठक में डिप्टी कलेक्टर सुश्री दिव्या पोटाई, मुख्य कार्य पालन अभियंता जल संसाधन चंद्रशेखर शिवहरे, लोक निर्माण निर्मल सिंह, सहित अन्य संबंधित अधिकारी उस्थित थे।

आयोजित समारोह  में मंत्री, सांसद, विधायक तथा पंचायत प्रतिनिधि, जनजातीय परिवार के सदस्यों को आमंत्रित किया जाएगा साथ ही अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने कहा गया है।

मालूम हो कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जमुई बिहार से वर्चुअल रूप से जुड़कर इस समारोह का शुभारंभ करेंगे। इस दौरान पीएम मोदी पीएम जनमन योजना में शामिल जिलों के हितग्राहियों से चर्चा भी करेंगे। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने राजधानी रायपुर के अलावा राज्य के सभी जिला मुख्यालयों में भी एक दिवसीय गौरव दिवस के आयोजन का निर्देश दिया है।

केंद्रीय युवा कार्यक्रम और खेल तथा श्रम एवं रोजगार मंत्री डॉ मनसुख मांडविया 13 नवंबर 2024 को छत्तीसगढ़ के जशपुर में जनजातीय गौरव दिवस पर माई भारत यूथ वालंटियर्स के साथ पदयात्रा करेंगे। इस पदयात्रा में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के साथ राज्य के अन्य मंत्री भी शामिल होंगे।



Photo Gallery
Important Links

© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva