महासमुंद MAHASAMUND,CG,BHARAT: कलेक्टर विनय लंगेह के निर्देशानुसार खनिज विभाग एवं राजस्व विभाग द्वारा अवैध रेत उत्खनन पर सख़्ती से नियंत्रण किये जाने हेतु खनिज एवं राजस्व टीम द्वारा ग्राम मोहकम स्थित महानदी से अवैध रेत उत्खनन करने वालों पर सख़्ती से कार्यवाही करते हुए अवैध रेत उत्खनन में संलिप्त 01 नग चैन माउंटेन मशीन को जप्त किया गया। चैन माउंटेन मशीन को अवैध उत्खनन कर्ताओं द्वारा झाड़ियों में छुपाया गए था जिसे रात्रि में निशान के आधार पर ढूंढा गया। लावारिश हालत में ग्रामीणों के समक्ष जप्त किया गया।
रेत के अवैध उत्खनन को बंद कराने खनिज विभाग ने जोबा मार्ग में भारी वाहनों को नदी क्षेत्र में घुसने से रोकने स्टॉपर लगाया गया है साथ ही संबंधी पंचायतों में सरपंचों को पत्र जारी कर अवैध उत्खनन परिवहन में ग्रामीणों को सहयोग न करने तथा इस संबंध में मुनादी कराने निर्देशित किया गया है।
उपरोक्त कार्यवाही मे राजस्व विभाग से नायब तहसीलदार टेकेंद्र नूरेटी, नायब तहसीलदार मोहित अमिला, सहायक खनिज अधिकारी देवेंद्र साहू एवं सिपाही प्रशांत कालू, मनीष डीडी, मनोज निर्मलकर मौजूद थे।
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva