Home >> State >> Chhattisgarh

12 January 2025   Admin Desk



CG: "स्पर्धा" में कोलंबिया ग्लोबल स्कूल का दबदबा

रायपुर: रोटरी क्लब रायपुर ग्रेटर के द्वारा तीन दिवसीय अंतर विद्यालय खेल प्रतियोगिता ‘स्पर्धा’ का आयोजन किया गया I यह आयोजन कोलंबिया ग्लोबल स्कूल, शिव शक्ति बैडमिंटन अकादमी और वेंकेटेश्वर सिग्नेचर स्कूल में कराया गया I इस प्रतियोगिता में एथलेटिक्स, खो-खो, स्विमिंग, बास्केटबॉल, लॉन टनिस, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, रस्साकशी , शतरंज, वॉलीबॉल और कबड्डी का आयोजन किया गया I इस प्रतियोगिता में रायपुर जिले से कई शासकीय व निजी विद्यालयों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लियाI  

इस प्रतियोगिता में रायपुर के अग्रणी स्कूल, कोलंबिया ग्लोबल स्कूल के खिलाडियों ने कई पदक जीते I  रस्साकशी बालक वर्ग में आशीष साहू, सुधांशु सिंग, अयाजुद्दीन, अथर्व शुक्ला, अंश वर्मा, यशवर्धन साहू, एहतेशाम कादरी, रुद्राक्ष वर्मा, सक्षम सचदेव ने स्वर्ण पदक, वॉलीबॉल बालिका वर्ग में सिद्धि श्री, गीतिका महतो, ख़ुशी खंडेलवाल, अभिश्री नाग, मुस्कान वर्मा, हिमानी नाकरानी, सौम्या शेरवानी ने  कांस्य पदक, खो-खो बालिका वर्ग में दीक्षा साहू, श्रीयशी सिंग, तिष्ठा बघेल, राहिणी प्रसाद, कृतिका राय, साक्षी निषाद  नेलिशा कौशल, सिमरथ कौर तलूजा, एम. सौम्या ने रजत पदक, बैडमिंटन एकल बालक वर्ग में वेदांत राजू कदम ने कांस्य पदक जीताI 

गोला फ़ेंक बालिका वर्ग में अनन्या सिंग ने स्वर्ण पदक जीता, रिले रेस बालक जूनियर वर्ग में चिराग कौशल, नमन वर्मा, मयंक साहू, अर्णव सिंह राजपूत ने स्वर्ण पदक जीता, रिले रेस बालक वर्ग सीनियर में आफताब आलम, अंशुमन वर्मा, खुमेश वर्मा और देव वैष्णव ने कांस्य पदक जीता, रिले रेस सीनियर बालिका वर्ग में अफ़साना खातून, एम. सौम्या, सिमरथ कौर तलूजा और साक्षी निषाद ने स्वर्ण पदक जीताI चिराग कौशल ने 200 मीटर रेस जूनियर बालक में स्वर्ण पदक, नमन वर्मा ने 200 मीटर रेस जूनियर बालक में कांस्य पदक, मयंक साहू ने लॉन्ग जम्प जूनियर बालक वर्ग में स्वर्ण पदक व 100 मीटर रेस जूनियर बालक वर्ग में कांस्य पदक, अर्नव सिंग राजपूत ने लॉन्ग जम्प जूनियर बालक वर्ग में कांस्य पदक, राशि महोबिया ने 200 मीटर रेस बालिका जूनियर वर्ग में रजत पदक, देव वैष्णव ने 200 मीटर सीनियर बालक वर्ग में स्वर्ण पदक, साक्षी निषाद ने लॉन्ग जम्प बालिका जूनियर वर्ग में रजत पदक, अफसाना खातून ने 100 मीटर रेस बालिका सीनियर वर्ग में स्वर्ण पदक प्राप्त किया I  

जन प्रगति एजुकेशन सोसायटी के अध्यक्ष किशोर जादवानी, उपाध्यक्ष विजय जादवानी, सचिव हरजीत सिंह हूरा, कोषाध्यक्ष एवं डायरेक्टर रविंदर सिंह हूरा, शाला के प्राचार्य आईविन स्मिथ व समस्त शिक्षको ने खिलाड़ियों को बधाई दी व भावी प्रतियोगिता हेतु शुभकामनाएँ प्रदान की।



Photo Gallery

Advertisement

Advertisement

Trending News

Important Links

© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva