Home >> State >> Uttar Pradesh

18 May 2025   Admin Desk



पेंशन बढ़ोतरी की घोषणा शीघ्र हो, पेंशनर देशभर में निर्णायक आंदोलन करेंगे

संवाददाता-सन्तोष उपाध्याय

लखनऊ (INDIA): ईपीएस-95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति की लखनऊ मंडल  की सभा मुख्य समन्वयक उ प्र उमाकांत सिंह बिसेन की अध्यक्षता में कोषागार लखनऊ के पेंशनर सभागार में संपन्न हुई। जिसमें राजकीय पेंशनर्स एसोसिएशन के महामंत्री ओ पी त्रिपाठी और संरक्षक नरेंद्र प्रताप सिंह भी मौजूद रहे। सभा में केंद्र सरकार द्वारा न्यूनतम पेंशन वृद्धि की घोषणा में हो रही देरी पर रोष वक्त किया गया। 

सभा में वक्ताओं ने कहा कि केंद्रीय श्रम मंत्री मनसुख मांडवीया के साथ  समिति के राष्ट्रीय नेताओं की जब भी मुलाकात होती है उनके द्वारा आश्वासन दे दिया जाता है कि शीघ्र ही पेंशन बढ़ोतरी हो जाएगी। परंतु अभी तक जमीनी स्तर पर कोई प्रगति दिखाई नहीं दे रही है। जिससे आक्रोशित पेंशनरो का कहना है कि यदि सरकार शीघ्र ही न्यूनतम पेंशन 7,500/- मासिक, महंगाई भत्ता और मुफ्त चिकित्सा सुविधा की मांग को पूरा नहीं करती है तो दिल्ली सहित देश भर में पेंशनर निर्णायक आंदोलन करेंगे और मांगे पूरी होने तक डटे रहेंगे। 

सभा को राष्ट्रीय सचिव राजीव भटनागर, प्रांतीय महामंत्री राजशेखर नागर आर एन द्विवेदी, कोषाध्यक्ष दिलीप पांडे, मीडिया प्रभारी सुभाष चौबे, एस के  त्यागी, ए पी सिंह डीडी यादव, राम दरश अभिमन्यु सिंह, गीता वर्मा सुनीता सोनकर आदि वरिष्ठ  पदाधिकारी ने संबोधित किया ने संबोधित किया।



Photo Gallery

Advertisement

Trending News

Important Links

© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva