Home >> National

25 May 2025   Admin Desk



ऑपरेशन सिंदूर पर वैश्विक राजनयिक संपर्क के लिये गठित सर्वदलीय शिष्टमंडल विभिन्न देशों के दौरे पर

कांग्रेस सांसद शशि थरूर के नेतृत्व में अमरीका गए सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल ने इस बात का उल्‍लेख किया है कि भारत ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद किस तरह से पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों, मुख्यालयों और लॉन्चपैड्स पर सटीक और संतुलित कार्रवाई की गयी। 

न्यूयॉर्क में वाणिज्य दूतावास में बातचीत के दौरान श्री थरूर ने कहा कि भारत पाकिस्तान के साथ युद्ध नहीं चाहता बल्कि इसके बदले वह 21वीं सदी के विश्‍व के लिए अपनी अर्थव्यवस्था को आगे ले जाने और लोगों का जीवन स्‍तर सुधारने को प्राथमिकता देगा। 

जबकि पाकिस्‍तान भारत के नियंत्रण वाले क्षेत्र पर कब्‍जा करना चाहता है और आतंकवाद के जरिए किसी भी कीमत पर इसे हासिल करना चाहता है, जोकि पूरी तरह से अस्वीकार्य है।

सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल अमरीका में 11 सितंबर को हुए आतंकी हमले के स्मारक पर भी गया और वैश्विक समुदाय से आतंकवाद के खतरे के खिलाफ एकजुट रहने और पूरी ताकत के साथ खड़े रहने का आह्वान किया। अमरीका के बाद  प्रतिनिधिमंडल गुयाना, पनामा, ब्राजील और कोलंबिया भी जायेगा। 

आतंकवाद के खिलाफ भारत के संदेश को दुनिया तक पहुंचाने के लिए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की सांसद सुप्रिया सुले के नेतृत्व में एक अन्‍य सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल कतर पहुंच गया है। 

कतर में भारत के राजदूत विपुल ने प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों सुप्रिया सुले, आनंद शर्मा, राजीव प्रताप रूडी और अनुराग ठाकुर का हवाई अड्डे पर अगवानी की।

इस दौरान, द्रमुक सांसद कनिमोझी की अध्यक्षता में सभी दलों के प्रतिनिधिमंडल ने मॉस्को यात्रा का सफलतापूर्वक समापन कर लिया है और अब स्लोवेनिया के लिए रवाना हो गए हैं। 

कल मॉस्को में, इस प्रतिनिधिमंडल ने टास, कोमर्सांट, वेदमोस्ती, आरबीसी और अन्य प्रमुख रूसी पत्रकारों के साथ मीडिया संवाद किया।

भारतीय प्रतिनिधिमंडल ने ट्रांसनेशनल आतंकवादी समूहों की विकसित होती रणनीतियों को उजागर किया, जिनमें मानवीय आवरण का प्रयोग और उभरती तकनीकों का इस्तेमाल हिंसा फैलाने के लिए किया जा रहा है। 

इसके साथ ही, प्रतिनिधिमंडल, आतंक के राजनीतिकरण और राज्य प्रायोजित प्रचार के बढ़ते खतरे पर भी चर्चा की। 

भारत ने सीमा पार आतंकवादी हमलों के लिए जवाबदेही की मांग को दृढ़ता से दोहराया। 

प्रतिनिधिमंडल ने भारत की कूटनीतिक प्रयासों को मजबूत किया, ताकि अंतरराष्ट्रीय साझेदारों, विशेषकर रणनीतिक और मीडिया समुदाय, को आतंकवाद के खिलाफ एक सुसंगत, सिद्धांतपूर्ण और समन्वित वैश्विक प्रतिक्रिया की आवश्यकता के प्रति जागरूक किया जा सके।

पहलगाम हमले के बाद आतंकवाद के खिलाफ भारत के ऑपरेशन सिंदूर पर वैश्विक राजनयिक संपर्क के लिये गठित सर्वदलीय शिष्टमंडल विभिन्न देशों के दौरे पर हैं। जनता दल यूनाइटेड सांसद संजय झा के नेतृत्‍व में एक शिष्टमंडल कल शाम टोक्‍यो से दक्षिण कोरिया के सोल पहुंचा। 

यह दौरा किसी भी रूप में आतंकवाद को कतई बर्दाश्‍त न करने की भारत के सिद्धांत और संकल्‍प को और सुदृढ़ करेगा। शिष्टमंडल दक्षिण कोरिया के विदेश मंत्रालय के वरिष्‍ठ अधिकारियों, राष्‍ट्रीय असेम्‍बली के प्रतिनिधियों तथा प्रमुख विचारकों और मीडिया प्रतिनिधियों से मिलेगा। 

डीएमके सांसद कनिमोई के नेतृत्‍व में गए सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल ने कल मॉस्‍को में भारतीय दूतावास में संयुक्‍त संवाददाता सम्‍मेलन को संबोधित किया। सुश्री कनिमोई ने मजबूती से यह तथ्‍य सामने रखा कि पाकिस्‍तान से भारतीय क्षेत्र में आये आतंकवादियों ने पहलगाम आतंकी हमले को अंजाम दिया। 

उन्‍होंने कहा कि पाकिस्‍तान ने इस हमले की जिम्‍मेदारी लेने वाले आतंकी संगठन का संयुक्‍त राष्‍ट्र सुरक्षा परिषद् में बचाव किया है। 

उन्‍होंने कहा कि भारत ने हमले के खिलाफ जवाबी कार्रवाई में सुनिश्चित किया कि किसी भी नागरिक को नुकसान न पहुंचे। इस प्रतिनिधिमंडल ने रूसी पत्रकारों और मीडिया संगठनों से भी बातचीत की। 

जेडीयू के सांसद संजय झा की अध्‍यक्षता में प्रतिनिधिमंडल  दक्षिण कोरिया के सियोल में है। यह भारत की क्षेत्रीय देशों के साथ संपर्क का हिस्सा है, जिसमें ऑपरेशन सिंदूर के महत्व पर चर्चा की जा रही है। 

प्रतिनिधिमंडल ने अपने परिचयात्मक सत्र की शुरुआत भारत के राजदूत अमित कुमार की उपलब्‍ध कराई गई जानकारी से की। उन्होंने कोरियाई विशेष दृष्टिकोण से निर्धारित सगाईयों का उल्लेख किया और भारत के आतंकवाद के प्रति शून्य सहिष्णुता के रुख को मजबूत ढंग से प्रस्तुत करने का संदर्भ स्थापित किया।

शिवसेना के सांसद श्रीकांत शिंदे के नेतृत्‍व में संयुक्‍त अरब अमीरात गए प्रतिनिधिमंडल ने अपना दौरा पूरा कर लिया है और कांगो पहुंच गया है। प्रतिनिधिमंडल ने आतंकवाद के खिलाफ संघर्ष में भारत का साथ देने के लिए संयुक्‍त अरब अमीरात का आभार प्रकट किया। 

भाजपा सांसद बैजयंत पांडा के नेतृत्‍व में शिष्टमंडल बहरीन गया है। बहरीन में भारतीय राजदूत ने प्रतिनिधिमंडल की अगवानी की। यह प्रतिनिधिमंडल सीमा पार से चलाए जा रहे आतंकवाद के खिलाफ भारत का रूख स्‍पष्‍ट करेगा।

सातवें प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद कर रहे हैं, जो आज फ्रांस, ब्रिटेन, जर्मनी, यूरोपीय संघ, इटली और डेनमार्क के लिए रवाना हुआ। 

मीडिया से बातचीत में श्री प्रसाद ने कहा कि यह प्रतिनिधिमंडल पूरे देश का प्रतिनिधित्व करता है, जिसमें देश के विभिन्न हिस्सों के सदस्य हैं। वे दुनिया के सामने भारत का संदेश एक ही भाषा में व्यक्त करने जा रहे हैं।

Source: AIR



Advertisement

Photo Gallery

Advertisement

Advertisement

Trending News

Important Links

© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva