कोरबा: मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. वायडी बडगैय्या व प्रबंधन समिति के अधिकारियों के साथ मुलाकात कर मेडिकल कॉलेज की प्रगति को लेकर आवश्यक जानकारियां ली। कॉलेज के डीन डॉ. बडगैय्या ने स्पीकर डॉ. महंत को अवगत कराया कि मेडिकल कॉलेज की मान्यता के लिए एक बार फिर नेशनल मेडिकल काउंसिल की टीम का निरीक्षण निकट भविष्य में संभावित है जिसकी तैयारी को लेकर कॉलेज प्रबंधन पूरी जिम्मेदारी से जुटा हुआ है। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. महंत ने कोरबा जिले सहित आसपास के जिले के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा के साथ-साथ चिकित्सा शिक्षा मिल सके इसके लिए जिले के नागरिकों को कोरबा मेडिकल कॉलेज से काफी अपेक्षाएं है। डॉ. महंत ने प्रबंधन से अपेक्षा जताई है कि कोरबा का मेडिकल कॉलेज में जल्द से जल्द स्वास्थ्य सुविधाओं के साथ-साथ चिकित्सा शिक्षा प्रारंभ हो, इसके लिए शासन, जिला प्रशासन, कॉलेज प्रबंधन बेहतर समन्वय स्थापित कर उचित प्रयास करें। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. महंत ने मेडिकल कॉलेज के साथ-साथ कोरबा पीएचसी रानी धनराज कुंवर अस्पताल व जिले के अन्य पीएचसी व सीएचसी में भी बेहतर चिकित्सकीय सुविधा मिल सके इसके लिए भी प्रबंधन को जुटे रहने की जरूरत है।
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva