14 March 2022   Admin Desk



नीति आयोग ने मुख्यमंत्री हाट-बाजार क्लीनिक योजना को सराहा

रायपुर: नीति आयोग (NITI Aayog) ने छत्तीसगढ़ शासन (Chhattisgarh Government) द्वारा ग्रामीण और दूरस्थ अंचलों के लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं (Health Services) मुहैया कराने के लिए संचालित मुख्यमंत्री हाट-बाजार क्लीनिक योजना (Mukhyamantri Haat-Bazaar Clinic Scheme) की सराहना की है। नीति आयोग ने आज अपने ट्विटर हैंडल और फेसबुक पेज (Twitter handle and Facebook page) पर नारायणपुर (Narayanpur) में योजना के तहत आयोजित शिविरों की तस्वीर और जानकारी साझा कर इसे सभी के लिए स्वास्थ्य सेवा (Health Service for All.) की संज्ञा दी है। नीति आयोग ने दोनों सोशल मीडिया पर शिविरों की जानकारी व तस्वीर पोस्ट (Posting information and pictures of the camps on both the social media) कर उल्लेखित किया है कि आकांक्षी जिला नारायणपुर में संचालित मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना (Mukhyamantri Haat Bazar Clinic Yojna) में लगने वाले 15 हाट बाजारों में 14,711 मरीजों का इलाज किया गया है। शिशुओं का वैक्सीनेशन (Vaccination of Babies) और गर्भवती महिलाओं की जांच (Pregnant Women Screening) भी की जाती है।



Photo Gallery

Related Post

Advertisement

Important Links

© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva