रायपुर: भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक लाभचंद बाफना ने प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय एवं प्रदेश महामंत्री संगठन पवन साय की सहमति से जिला प्रभारियों की घोषणा की गई। उक्त जानकारी देते हुए प्रदेश मीडिया प्रभारी संतोष जैन एवं राजकुमार राठी ने बताया कि प्रदेश सह संयोजक सुभाष अग्रवाल बिलासपुर एवं रायगढ़, मुकेश शर्मा दुर्ग एवं भिलाई, संतोष बैद -महासमुंद व धमतरी- राजकुमार राठी राजनांदगांव, कांतिलाल बोथरा कोंडागांव एवं बस्तर,संजय खटवानी सुकमा एवं बीजापुर, चंद्रप्रकाश छाबड़ा जांजगीर चांपा एवं मुंगेली, विष्णु अग्रवाल बेमेतरा,सुषमा कोठारी रायपुर शहर,,महावीर चोपड़ा रायपुर ग्रामीण,निकेश दुबे कवर्धा, बलदेव सिंह हुंदल कांकेर, संजय मुरारका कोरबा एवं गौरेला पेंड्रा मरवाही, कैलाश मिश्रा सूरजपुर एवं बलरामपुर, पुरुषोत्तम गांधी सरगुजा नारायण भूषणीया बलोदा बाजार एवं भाटापारा,प्रशांत लोढा- बालोद, विकास खस्तगीर कोरिया,राजकुमार अग्रवाल जशपुर, मोहन नेभानी गरियाबंद,दिलीप गंगवानी दंतेवाड़ा गणेश भगत नारायणपुर के प्रभारी बनाए गए है। श्री राठी ने बताया कि प्रदेश संयोजक बाफना ने उक्त नियुक्ति जारी कर तत्काल प्रभारियों को संबंधित जिले में व्यापार प्रकोष्ठ की बैठक आयोजित कर संगठन को पहले से अधिक सक्रिय करने एवं अधिक से अधिक व्यापारियों को प्रकोष्ठ से जोड़कर उनकी समस्या को सरकार के सामने रखने एवं आवश्यकता पड़ने पर प्रदर्शन करने धरना देने के लिए निर्देशित किया है।
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva