- जनसंचार विभाग के छात्रों मे लिया हिस्सा
रायपुर: कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय में सोमवार को प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया गया। कैंप में 47 प्रतिभागियों ने भाग लिया। विश्वविद्यालय के जनसंचार विभाग की ओर से इस कैंपस प्लेसमेंट प्रोग्राम का आयोजन करवाया गया।
कैंप में प्रतिष्ठित दैनिक समाचार पत्र पत्रिका की ओर से न्यूज़ संपादक शिव शर्मा, छत्तीसगढ़ समूह संपादक राजेश लाहोटी, छत्तीसगढ़ डिजिटल हेड भूपेश त्रिपाठी शामिल हुए। वहीं न्यूज वेबपोर्टल संवाद24 के संपादक शैलेश श्रीवास्तव प्लेसमेंट कैंप में शामिल हुए। प्लेसमेंट कैंप में साक्षात्कार व लिखित परीक्षा के जरिए छात्रों का चयन किया। जिसकी सूची जल्द ही जारी की जाएगी।
प्लेसमेंट इंचार्ज एवं जनसंचार के विभागाध्यक्ष डॉ. शाहिद अली ने बताया है कि विभाग द्वारा प्रतिवर्ष प्लेसमेंट का आयोजन किया जाता है। प्लेसमेंट कार्यक्रम में बीएजेएमसी, एमएएमसी के पूर्व एवं अंतिम वर्ष के छात्रों ने भाग लिया। जनसंचार विभाग द्वारा आयोजित इस प्लेसमेंट कैंप में विश्वविद्यालय से संबंधित कॉलेजों के छात्रों ने भी हिस्सा लिया।
विश्वविद्यालय के छात्र— छात्राओं का कहना था कि प्लेसमेंट कैंप शिविर आयोजित होने से उनका आत्मविश्वास बढ़ा। बता दें कि कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय में पहले भी प्लेसमेंट कैंप आयोजित होते रहे हैं लेकिन कोरोना संक्रमण के कारण दो साल से आयोजित नहीं हो सके। अब स्थिति सामान्य होने के बाद एक बार फिर से कैंपस प्लेसमेंट कैंप आयोजित होने लगे है।