10 April 2022   Admin Desk



स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंहदेव विश्व होम्योपैथी दिवस पर आयोजित संगोष्ठी में होंगे शामिल

  • 'होम्योपैथिक अप्रोच इन एक्यूट कंडीशन्स' पर विशेषज्ञ देंगे व्याख्यान, होम्योपैथी चिकित्सा शिविर का भी आयोजन
रायपुर: स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा चिकित्सा शिक्षा मंत्री टी.एस. सिंहदेव (Minister T.S. Singhdeo) विश्व होम्योपैथी दिवस (World Homeopathy Day) पर 10 अप्रैल को आयोजित संगोष्ठी में शामिल होंगे। संचालनालय आयुष (Ayush) द्वारा रायपुर (Raipur) के सिविल लाइन (Civil Line) स्थित नवीन विश्राम भवन में इस संगोष्ठी का आयोजन किया गया है। संगोष्ठी में विशेषज्ञ 'होम्योपैथिक अप्रोच इन एक्युट कंडीशनन्स (Homeopathic Approach in Acute Conditions)' विषय पर अपने विचार साझा करेंगे। विश्व होम्योपैथी दिवस पर नवीन विश्राम भवन में सवेरे 9 बजे से होम्योपैथी चिकित्सा शिविर (Homeopathy Medical Camp) भी आयोजित किया गया है। शिविर में इलाज के लिए पहुंचे लोगों का होमियोपैथी चिकित्सकों (Homeopathic Doctors) द्वारा जांच एवं उपचार किया जाएगा। आवश्यकतानुसार उन्हें निःशुल्क दवाई (Free Medicines) भी की जाएंगी।



Photo Gallery

Related Post

Important Links

© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva