कंपाला: विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के प्रमुख ट्रेडोस एडनॉम घेब्रेयसस ने बुधवार को कहा कि पूर्वी अफ्रीकी देश युगांडा में इबोला के प्रकोप से 44 लोगों की मौत हुई है। टेड्रोस ने संवादादाता सम्मेलन में कहा, “कुल मिलाकर अब तक 60 पुष्टि हुई है तथा 44 मौतों के साथ 20 संभावित मामले हैं तथा 25 लोग ठीक हुए हैं। हम चिंतित हैं कि प्रभावित समुदायों में इसके फैलने और संपर्क अधिक विस्तार हो सकता है।” उन्होंने कहा कि सितंबर के आखिर में युगांडा के अधिकारियों ने संक्रमण से 21 लोगों की मौत की सूचना दी थी। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2000 में संक्रमण के सबसे अधिक 425 मामलों का पता चला था और 224 लोगों की मौत हुई थी।
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva