रायपुर, CG (INDIA): एमिटी यूनिवर्सिटी छत्तीसगढ़ ने बुधवार को अपने रायपुर कैंपस में एक प्रेरणादायी ओरिएंटेशन कार्यक्रम के माध्यम से नए शैक्षणिक सत्र के छात्रों का उत्साहपूर्वक स्वागत किया। कार्यक्रम में प्रेरणादायक वक्तव्यों और अविस्मरणीय क्षणों ने छात्रों की नई यात्रा की नींव रखी।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. सी.आर. प्रसन्ना (आईएएस), सचिव - राज्यपाल, छत्तीसगढ़ ने छात्रों को मार्गदर्शन करते हुए कहा कि जीवन में स्पष्ट दृष्टिकोण के साथ अनुशासन और परिश्रम को जोड़ना बेहद आवश्यक है। उन्होंने एक बच्चे की नवाचारी सोच की प्रेरक कहानी साझा की और समझाया कि किस प्रकार एक स्पष्ट दृष्टि न केवल व्यक्ति का जीवन, बल्कि पूरे परिवार का भविष्य बदल सकती है। उन्होंने जीवन की चुनौतियों को “ब्रेक” के रूप में देखने की सलाह दी और कहा कि जैसे तेज रफ्तार में वाहन को नियंत्रित करने के लिए ब्रेक जरूरी होते हैं, वैसे ही परिवार, शिक्षक और संस्थागत नियम भी जीवन की दिशा तय करने में मदद करते हैं। उन्होंने छात्रों से कहा, "इन ब्रेक्स का सही उपयोग करें, और आप बहुत दूर तक जाएंगे।"
कुलपति प्रोफेसर (डॉ.) पीयूष कांत पांडे ने छात्रों को अपनी विशिष्ट क्षमताओं पर विश्वास रखने के लिए प्रेरित किया और कहा कि चुनौतियों को सीखने की प्रक्रिया में एक महत्वपूर्ण पड़ाव मानें। उन्होंने यह भरोसा दिलाया कि एमिटी उनके विकास और संभावनाओं को साकार करने के लिए एक पोषक मंच प्रदान करेगा।
कुलाधिपति डॉ. डब्ल्यू. सेल्वमूर्ति ने विश्वविद्यालय की समग्र विकास के प्रति प्रतिबद्धता को रेखांकित करते हुए कहा कि एमिटी का लक्ष्य ऐसे "भविष्य के वैश्विक नागरिकों" को तैयार करना है, जो केवल ज्ञान और कौशल में निपुण ही नहीं, बल्कि नैतिक मूल्यों और चुनौतियों का सामना करने में भी सक्षम हों। उन्होंने पूर्व राष्ट्रपति डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम को उद्धृत करते हुए कहा, "सपना वह नहीं जो आप नींद में देखते हैं, सपना वह है जो आपको सोने नहीं देता।" उन्होंने छात्रों से राष्ट्र की प्रगति में योगदान देने वाले सपनों को साकार करने की अपील की।
प्रो-वाइस चांसलर प्रोफेसर (डॉ.) सुमिता दवे ने बताया कि विश्वविद्यालय का पाठ्यक्रम तकनीकी और औद्योगिक आवश्यकताओं के साथ पूर्णतः एकीकृत है, जिससे छात्र भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार रहेंगे।
कार्यक्रम का समापन छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रोफेसर (डॉ.) प्रसन्ना कुमार शर्मा द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। ओरिएंटेशन कार्यक्रम में विभिन्न इंटरैक्टिव सत्रों का आयोजन किया गया है, जो गुरुवार तक जारी रहेगा।
एमिटी यूनिवर्सिटी रायपुर, छत्तीसगढ़ में अकादमिक उत्कृष्टता और समग्र विकास का एक जीवंत केंद्र है। यह विश्वविद्यालय क्षेत्र की शीर्ष निजी विश्वविद्यालयों में शुमार है। यहां इंडस्ट्री-ओरिएंटेड पाठ्यक्रम, आधुनिक अवसंरचना और अनुसंधान, नवाचार व व्यक्तिगत विकास के असीम अवसर प्रदान किए जाते हैं। एमिटी रायपुर के छात्र तकनीकी और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कार जीतने से लेकर अग्रणी शोध पत्र प्रकाशित करने तक विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं। वैश्विक मानकों, समर्पित संकाय और समावेशी परिसर संस्कृति के साथ, एमिटी यूनिवर्सिटी रायपुर छात्रों को कुशल पेशेवर और जिम्मेदार नेता बनने के लिए सशक्त बना रही है।
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva