रायपुर, CG (INDIA): महाराजा जस्सा सिंह रामगढ़िया भवन टाटीबंध में बड़े ही हर्ष उल्लास से पंजाबी पारंपरिक वेशभूषा में जागो थीम के साथ डांस, ढोल व लजीज पकवान के साथ मनाया गया। ' चार पीढ़ियों का संगम ' इस कार्यक्रम की खास रूपकेखा थी। महिला विंग द्वारा जागो पर एक्ट के साथ डांस स्टेज पर प्रस्तुत किया गया।
रवनीत कौर के द्वारा तियां दे मेले पर स्पीच के माध्यम से इस त्यौहार के बारे में समझाया गया। Auidence के लिए बोलियों का कार्यक्रम रखा गया, गेम्स, और उपहार दिए गए, साथ शॉपिंग स्टॉल्स का भी सब ने आनंद लिया। नवकार ज्वेलर्स की स्पॉन्सरशिप में सिल्वर व गोल्ड के सिक्कों से हाऊजी का आयोजन किया गया एवं ट्रैक्टर के सेल्फी जोन का सब ने आनंद लिया। कवलजीत कौर ने मंच संचालन किया।
महिला विंग के BODs तेजिंदर कौर भुई, बलविंदर कौर, कुलदीप कौर, कमलजीत कौर, बलजीत बच्चू, रीना सीरे, अमरजीत जब्बल, मिनी विरदी और टीम की अध्यक्ष प्रदीप कौर, अंशु राणा, नीतू भुई, कवलजीत कौर (सोनू), जसविंदर कौर, सिमरन कौर, जीत कौर, मंजू भामरा, राजविंदर कौर,गीता भामरा, सिमरन आसी व बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva