Home >> International

Bharatiya digital news
25 October 2022   bharatiya digital news Admin Desk



जो बाइडेन ने दीपावली को अमेरिकी संस्कृति का एक अनुपम हिस्सा बनाने के लिए एशियाई अमेरिकी समुदाय को धन्यवाद दिया

वशिंगटन: अमरीका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने दिवाली उत्सव को अमरीकी संस्कृति का आनंददायक हिस्सा बनाने के लिए अपने देश के एशियाई अमरीकी समुदाय को धन्यवाद दिया है। उन्होंने अमरीका, भारत और संपूर्ण विश्व में दिवाली के अवसर पर दीपोत्सव मनाने वाले एक अरब से अधिक हिन्दुओं, जैन, सिख और बौद्ध धर्मावालंबियों को त्यौहार की बधाई दी। व्हाइट हाउस में दिवाली के कार्यक्रम में बाइडेन ने कहा कि वे इसकी मेजबानी करके सम्मानित महसूस कर रहे हैं। पहली बार व्हाइट हाउस में बड़े स्तर पर दिवाली स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बाइडेन ने कहा कि अमरीका में अब एशियाई अमरीकी समुदाय पूर्ववर्ती इतिहास के मुकाबले सबसे अधिक है। उऩ्होंने कहा कि व्हाइट हाउस में आधिकारिक तौर पर दिवाली स्वागत समारोह की मेजबानी करते हुए हम अमरीकी इतिहास में सबसे अधिक विविधता वाले प्रशासन के सदस्यों के बीच दिवाली के दिये को प्रज्ज्वलित करके सम्मानित महसूस कर रहे हैं। इसका नेतृत्व उपराष्ट्रपति कमला हैरिस कर रही हैं जो इस पद पर पहुंचने वाली पहली अश्वेत अमरीकी और दक्षिण एशियाई अमरीकी हैं। बाइडेन ने पूरे अमरीका में दक्षिण एशियाई समुदाय की ओर से प्रदर्शित असाधारण आशावाद, साहस और संवेदना के लिए उनका शुक्रिया अदा किया। बाइडेन प्रशासन में काम करने वाले भारतीय अमरीकी समुदाय के बहुत से लोग कार्यक्रम में मौजूद रहे। Source: AIR Title in English: Joe Biden thanks the Asian American community for making Diwali a unique part of American culture.



Advertisement
bharatiya digital news
Photo Gallery

Related Post

Advertisement

Advertisement

Trending News

Important Links

© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva