Home >> State >> Uttar Pradesh

01 November 2022   Admin Desk



सरोजनी नगर पुलिस ने तीन अभियुक्तों को लेमिनेशन रोल कॉपर के साथ किया गिरफ्तार

लखनऊ/ संवाददाता - संतोष उपाध्याय सरोजनीनगर: राजधानी लखनऊ के पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट लखनऊ के द्वारा चलाये जा रहे अभियान वांछित/ वारण्टी अभियुक्तों व अपराधियों की धर पकड़ के क्रम में एवं पुलिस उपायुक्त मध्य अपर्णा रजत कौशिक व अपर पुलिस उपायुक्त मध्य राजेश कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन में एवं सहायक पुलिस आयुक्त कृष्णानगर विनय कुमार द्विवेदी एवं प्रभारी निरीक्षक सरोजनीनगर सन्तोष कुमार आर्य के नेतृत्व में थाना सरोजनीनगर पुलिस टीम द्वारा फ्यूज़न कम्पनी इण्डस्ट्रीयल एरिया दरोगाखेड़ा से चोरी किये गये माल के संबंध में थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु.अ.सं.- 0533/22 धारा 379 में अज्ञात अभियुक्तगणों की पतारसी सुरागरसी व साक्ष्य संकलन की कार्यवाही करते हुए मुखबिर खास की सूचना पर दिन मंगलवार को रिंग रोड अण्डरपास के पास से समय करीब सुबह तीन शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया व कब्जे से तीन लेमिनेशन रोल कॉपर व अन्य धातु बरामद किया गया।

पूछताछ करने पर पहले व्यक्ति ने अपना नाम राजू सिंह पुत्र स्व. वीरपाल सिंह नि. गढ़ी चुनौटी थाना बन्थरा जनपद लखनऊ व दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम मोहम्मद जावेद पुत्र अब्दुल जिलानी नि. हालपता कांशीराम कालोनी थाना सरोजनीनगर लखनऊ मूलपता आबादी कब्रिस्तान हुसैनगंज सदर बाजार थाना हुसैनगंज जनपद लखनऊ एवं तीसरे व्यक्ति ने अपना नाम पवन कश्यप पुत्र चन्दन लाल नि. गढ़ी चुनौटी थाना बन्थरा बताया।

बरामदशुदा माल के विषय में पूछताछ करने पर बताया कि साहब यह सामान हम लोगों ने दो दिन पहले दरोगाखेड़ा इण्डस्ट्रीयल एरिया में काफी दिनों से बन्द पड़ी फ्यूज़न कम्पनी से चोरी किया था, जिसको आज हम लोग बेचने के लिये जा रहे थे कि आप लोगों ने हमें पकड़ लिया है। साहब हमसे गलती हो गयी है, कृपया हमें माफ कर दीजिये। माल की पहचान हेतु मौके पर ही वादी मुकदमा पंकज मौर्या को तलब किया गया कि कुछ देर बाद उपस्थित आये और बताया कि यह माल मेरी ही कम्पनी का है। अभियुक्तगण राजू सिंह, मोहम्मद जावेद व पवन कश्यप उपरोक्त को हिरासत पुलिस में लेकर जुर्म अन्तर्गत धारा 379/411 से अवगत कराते हुए विधिक कार्यवाही अमल में लायी जा रही है।



Photo Gallery

Advertisement

Advertisement

Trending News

Important Links

© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva