रायपुर: शहर की प्राचीनतम शैक्षणिक संस्था राजकुमार कॉलेज में ‘मारवाड़ के स्वादिष्ट व्यंजन’ थीम पर आधारित ‘अंतर्दलीय पाक-कला प्रतियोगिता’ का आयोजन किया गया। ज्ञात हो कि यह प्रतियोगिता प्रतिवर्ष आयोजित की जाती है, जिसमे संस्था के विद्यार्थी चार दलों में विभाजित होकर, पूरे उत्साह और उमंग से भाग लेते हैं।
विगत दो वर्षों में कोरोना महामारी के चलते यह आयोजन संभव न हो सका था, इस वर्ष दुगुने – तिगुने उत्साह से विद्यार्थियों की आर्य, बिक्रम, राजपूत और राणा दल की तीन-तीन टीमों ने मारवाड़ के स्वादिस्ट व्यंजन बनाकर, प्रतियोगिता में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। विभिन्न दलों के कुल साठ विद्यार्थियों ने मिलकर पाक-कला के अपने जौहर दिखाए। प्रत्येक दल की टीम में 15-15 विद्यार्थी थे।
निर्णायक मंडल की भूमिका शिवेन्द्र नाथ शाह देव- उप प्राचार्य, श्रीमती चितवन सिंह - प्रधान अध्यापिका, श्रीमती सीमा एफ. सिद्दीकी, श्रीमती सुनीता वोरा- सहायक प्रधान अध्यापिका ने अदा की।
प्रतियोगिता के समापन अवसर पर प्राचार्य कर्नल अविनाश सिंह ने विद्यार्थियों की पाक-कला की प्रशंसा करते हुए कहा कि - “यदि किसी का दिल जीतना हो तो उसे अच्छे-अच्छे व्यंजन बना कर खिला दीजिए, क्योंकि कहा जाता है कि दिल का रास्ता पेटसे होकर गुज़रता है।” प्राचार्य ने प्रतियोगिता के परिणाम घोषित किए एवं उन्होंने ही पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र वितरित किए एवं विजेता विद्यार्थियों को बधाइयाँ दीं।
सर्वाधिक अंक अर्जित कर राणा दल के विद्यार्थियों ने प्रतिष्ठित रानी साहिबा सौदामिनी मंजरी देवी ऑफ़ खांडपाड़ा ट्राफी पर कब्ज़ा किया। प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ टेबल का पुरस्कार राणा दल की टेबल नंबर 6 की मेघा अग्रवाल एवं उनकी टीम के सदस्यों अभिषेक अग्रवाल, सुनिश्का कुमार एवं अनन्या भारतीय ने जीता। दलवार स्थिति इस प्रकार रही :- प्रथम स्थान - राणा दल - कुल अर्जित अंक- 703 द्वितीय स्थान - आर्य दल - कुल अर्जित अंक- 683 तृतीय स्थान - बिक्रम दल - कुल अर्जित अंक- 641 चतुर्थ स्थान - राजपूत दल - कुल अर्जित अंक- 621
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva