07 November 2022   Admin Desk



नामीबिया से लाए गए आठ चीतों में से दो को बड़े बाड़े में छोड़ा गया

नई दिल्ली: नामीबिया से मध्‍य प्रदेश के कूनो राष्‍ट्रीय उद्यान लाए गए आठ चीतों में से दो को अनिवार्य पृथकवास के बाद अनुकूलन के लिए बड़े बाड़े में छोड़ दिया गया है। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने एक ट्वीट में कहा कि बाकी चीतों को भी जल्‍द ही बड़े बाड़े में छोड़ा जाएगा। उन्‍होंने प्रसन्‍नता व्‍यक्‍त करते हुए कहा कि सभी चीते स्‍वस्‍थ तथा सक्रिय हैं और नये वातावरण के अनुरूप ढल गए हैं। Source: AIR Title in English: Two of the eight cheetahs brought from Namibia were released into a large enclosure.



Photo Gallery

Related Post

Advertisement

Important Links

© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva