Home >> National

Bharatiya digital news
13 November 2022   bharatiya digital news Admin Desk



आयुष मंत्रालय 41 वें भारत-अंतर्राष्‍ट्रीय व्‍यापार मेले में अपनी उपलब्धियों का प्रदर्शन करेगा

नई दिल्ली: आयुष मंत्रालय इस महीने की 14 से 27 नवम्‍बर तक नई दिल्‍ली में अपने मंडप के द्वारा 41 वें भारत-अंतर्राष्‍ट्रीय व्‍यापार मेले में अपनी पहलों और विभिन्‍न उपलब्धियों का प्रदर्शन करने जा रहा है। यह मंत्रालय वैश्विक स्‍वास्‍थ्‍य के लिए आयुष के विषय पर अपनी पहलों का प्रदर्शन करेगा। विभिन्‍न आयुष संस्‍थान और आयुर्वेद, योग, प्राकृतिक उपचार, यूनानी, सिद्ध, सोवा-रिग्‍पा के अनुसंधान निकाय तथा होम्‍योपैथी उपचार केंद्र लोगों को जागरूक करने के लिए स्‍टॉल लगाएंगे। इससे लोग अपनी दिनचर्या में संतुलित आहार को अपनाकर और अपनी जीवनशैली में आयुष को शामिल करके अच्‍छे स्‍वास्‍थ्‍य को बनाए रख सकते हैं।

आगंतुकों को निशुल्‍क बाह्य रोगी विभाग-ओपीडी की सुविधा मंत्रालय के स्‍टॉल पर दी जाएगी। इस स्‍टॉल पर आयुर्वेद, यूनानी, होम्‍योपैथी, सिद्ध, सोवा-रिग्‍पा, योग और प्राकृतिक उपचार के वैद्य या आयुष चिकित्‍सक स्‍वास्‍थ्‍य परामर्श देंगे। यहां सॉफ्टवेयर आधारित प्रकृति परीक्षण और मिजाज परीक्षण भी किए जाएंगे। इस स्‍टॉल पर व्‍यक्ति की प्रकृति और मिजाज को प्रोफाइल या मनोदैहिक स्‍वभाव के आधार पर मूल्‍यांकन निर्धारित करने की सुविधा होगी। Source: AIR Title in English: Ministry of AYUSH to showcase its achievements at 41st India-International Trade Fair.



Advertisement
bharatiya digital news
Photo Gallery

Related Post

Advertisement

Advertisement

Trending News

Important Links

© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva