Home >> State >> Uttar Pradesh

14 November 2022   Admin Desk



कहीं बांटे उपहार तो कहीं आयोजित की खेल प्रतियोगिताएं, डॉ. राजेश्वर सिंह ने बनाया चिल्ड्रेन्स डे को यादगार

लखनऊ/ संवाददाता - संतोष उपाध्याय सरोजनीनगर: राजधानी लखनऊ के सरोजनी नगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह का बच्चों से विशेष स्नेह है, बच्चों को प्रेरित करने और उनका मार्गदर्शन करने में वे कभी पीछे नहीं रहते, सोमवार को बाल दिवस के अवसर पर डॉ. राजेश्वर सिंह ने विधानसभा क्षेत्र में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया।

बता दें कि अपनी विधानसभा को आदर्श विधानसभा बनाने व शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए संकल्पित विधायक राजेश्वर सिंह द्वारा क्षेत्र में विद्यालय को चिन्हित किया गया है। बाल दिवस के उपलक्ष्य पर विधायक राजेश्वर सिंह द्वारा माडल स्कूल बनाने के लिए चिन्हित प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय पहाडपुर में विधायक की टीम द्वारा विद्यालय में जाकर बच्चों को उपहार वितरित किये गए, इस दौरान बच्चों के चेहरों पर ख़ुशी के भाव और उनकी खिलखिलाहट देखकर विधायक ने ख़ुशी जाहिर की।

सरोजनीनगर विधायक ने इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि हर बच्चे के चेहरे पर हमेशा मुस्कुराहट लाना उनका प्रयास है और राजनीति में आने का एक मुख्य कारण है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा खेल और खिलाडियों को प्रोत्साहन देने के संकल्प पथ पर चलते हुए डॉ. राजेश्वर सिंह ने विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत बालाजी ग्राउंड, परवर पश्चिम, बिजनौर में बालक व बालिकाओं की कबड्डी और दौड़ प्रतियोगिताओं का आयोजन किया।

इन प्रतियोगिताओं में बालक वर्ग में सीनियर स्तर पर कबड्डी के साथ 400 मीटर, 1600 मीटर और 3000 मीटर की दौड़ प्रतियोगिताएं आयोजित हुई व जूनियर स्तर पर 400 मीटर दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जबकि सीनियर बालिकाओं के लिए कबड्डी और 400 मीटर दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इन प्रतिस्पर्धाओं में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के साथ- साथ विजेता खिलाड़ियों को प्रशस्ति पत्र और शील्ड देकर सम्मानित भी किया गया। डॉ.राजेश्वर सिंह का मानना है कि सर्वाधिक अनुशासन, एकाग्रता व सकारात्मकता के साथ खिलाड़ी देश के सबसे अच्छे नागरिक होते हैं। सरोजनीनगर के बच्चों की खेल प्रतिभा को प्रोत्साहित करने और उन्हें आगे बढ़ने के लिए जो भी आवश्यक संसाधनों की आवश्यकता होगी उन्हें पूरा कराने में वे कभी पीछे नहीं रहेंगे।

डॉ. राजेश्वर सिंह ने बाल दिवस की बधाई देते हुए बच्चों को भविष्य के भारत का कर्णधार बताया, और उनमें आत्मविश्वास और रचनात्मकता को बढ़ाने के लिए और अधिक प्रयास किये जाने पर बल दिया। बता दें कि सरोजनी नगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने बच्चों की स्कूल जाने की अभिरुचि बढ़ाने के लिए सरोजनी नगर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत सभी 193 प्राथमिक विद्यालयों में झूले लगवा रहे हैं जिसका लाभ करीब 22000 बच्चों को होगा।



Photo Gallery

Related Post

Important Links

© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva