नई दिल्ली: वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने ऑस्ट्रेलियाई संसद में ऑस्ट्रेलिया-भारत आर्थिक सहयोग और व्यापार समझौते के पारित किए जाने को द्विपक्षीय संबंधों के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि बताया। गोयल ने नई दिल्ली में कहा है कि यह भारत के बढ़ते वैश्विक महत्व की पहचान है।
उन्होंने कहा कि भारतीय आईटी उद्योग, कपड़ा और रत्न, आभूषण उद्योग तथा छात्रों को इस ऐतिहासिक समझौते का लाभ मिलेगा। गोयल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी परस्पर हितकारी समझौतों को बढ़ावा देते हैं।
उन्होंने बताया कि अमरीका और ब्रिटेन के कड़े नियमों से गुजरने वाली भारतीय दवाओँ और फार्मा उद्योग को ऑस्ट्रेलियाई नियामक प्रणाली में फास्ट ट्रैक व्यवस्था का लाभ मिलेगा। Source: AIR
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva