नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अप्रैल-अक्टूबर की अवधि में साल-दर-साल फोन के निर्यात के दोगुने से अधिक होने वाले पर प्रसन्नता व्यक्त की है क्योंकि मोबाइल फोन का निर्यात सात महीने के भीतर पांच बिलियन अमेरिकी डॉलर के आंकड़े को पार कर गया है। यह पिछले साल इसी अवधि में भारत द्वारा अर्जित किए गए 2.2 बिलियन अमेरिकी डॉलर से दोगुने से भी अधिक है।
केन्द्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर के एक ट्वीट पर, प्रधानमंत्री ने जवाब दिया: “भारत मैन्यूफैक्चरिंग की दुनिया में लगातार आगे बढ़ रहा है।” https://twitter.com/narendramodi/status/1597565503274295297?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1597565503274295297%7Ctwgr%5Ecfa46dc914d9502a0f0dd2e3a27c2bd32afa8846%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.pib.gov.in%2FPressReleasePage.aspx%3FPRID%3D1879844© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva